9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सीओ ने दर्ज कराया एफआइआर

Dhanbad News: श्मशान घाट की जमीन पर अतिक्रमण के विरोध में ग्रामीणों ने लगायी महापंचायत, प्रशासन को दी चेतावनी

Dhanbad News: संवाददाता, धनबाद, पूर्वी टुंडी. पूर्वी टुंडी प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत खेशमी जोरिया स्थित वर्षों पुराने श्मशान घाट की जमीन पर कथित भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे के खिलाफ आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने महापंचायत कर प्रशासन को कड़ी चेतावनी दे डाली. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए अंचल प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी. गुरुवार को खेशमी श्मशान घाट की जमीन के अतिक्रमण के विरोध में आयोजित महापंचायत में आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों के साथ-साथ कई पंचायतों के मुखिया और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. ग्रामीणों ने अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की.

अतिक्रमण से संबंधित साक्ष्य भी किये प्रस्तुत :

मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सुरेश प्रसाद वर्णवाल व थाना प्रभारी नीतीश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की. पंचायत के दौरान ग्रामीणों ने अतिक्रमण से संबंधित साक्ष्य भी प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया. मामले की जांच कर सीओ ने तुरंत संज्ञान लेते हुए पूर्वी टुंडी थाना में कांड संख्या 6/26 के तहत अबुल अंसारी व अफरोज पर एफआइआर दर्ज कराया. एफआइआर में भू-राजस्व व अतिक्रमण अधिनियम से संबंधित धाराएं लगायी गयीं हैं.

कोटसरकारी और सार्वजनिक भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा स्वीकार नहीं किया जाएगा और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

सुरेश प्रसाद वर्णवाल, सीओ, पूर्वी टुंडीपुलिस श्मशाम घाट की जमीन के अतिक्रमण मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.

नीतीश कुमार, प्रभारी, पूर्वी टुंडी थाना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel