Dhanbad News: चार सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन Dhanbad News: भाकपा माले चिरकुंडा नगर कमेटी ने चार सूत्री मांगों को लेकर चिरकुंडा नप कार्यालय के समक्ष गुरुवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी है. माले के संयोजक श्रीकांत सिंह, संतु चटर्जी व कल्याण राय को जिला सचिव बिंदा पासवान व जिप सदस्य बादल बाउरी ने माला पहनाकर अनशन पर बैठाया. इस दौरान श्रीकांत सिंह की अध्यक्षता में सभा हुई. संचालन अमरेश चक्रवर्ती ने किया. जिला सचिव बिंदा पासवान ने कहा कि चिरकुंडा नप में पिछले कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. पार्टी इसकी जांच कर रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रही है, लेकिन नप प्रशासन चुप है. माले की चार सूत्री मांगों में पूर्व नप अध्यक्ष डबलू बाउरी के कार्यालय में लाखों के डीजल घोटाले की जांच, पूर्व अध्यक्ष डबलू बाउरी की मां के नाम बने प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच, चार बड़े तालाबों के सौंदर्यीकरण की जांच, शहीद चौक, परिषद कार्यालय व नेहरू रोड चौक के सौंदर्यीकरण की जांच आदि शामिल है. मौके पर जिप सदस्य बादल बाउरी, आगम राम, राजू अंसारी, चंदन सिंह, अमरेश चक्रवर्ती, लक्ष्मण प्रसाद, बिजेंद्र सिंह, वरुण दे, सतेंद्र प्रसाद, कौशिक आस, दीनानाथ रविदास, अभय प्रसाद सिंह, रामनारायण मेहता, जियाउद्दीन शाह, शंखनील गांगुली, बुवाई बनर्जी, शेरू खान, विश्वजीत गोराई, अशोक राम, मोतीलाल क्षेत्री, झंटू कांजीलाल, अर्चना सिंह, नांटू गोस्वामी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

