प्रतिनिधि, जमालपुर. मालदा रेल मंडल के जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर रविवार को 6 घंटे के लिए मेगा ब्लॉक लिया गया. इस दौरान कई ट्रेनों को कैंसिल, कई ट्रेन को डाइवर्ट अथवा शॉर्ट टर्मिनेट किया गया. इस कारण जमालपुर रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा और इस रेल खंड के यात्री परेशान रहे.
प्रातः 9:15 बजे से अपराह्न 15:15 बजे तक रहा मेगा ब्लॉक
जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के नाथनगर और अकबरनगर रेलवे स्टेशन के मध्य किलोमीटर संख्या 314/9-315/0 के निकट स्थित लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 2-ए तथा अकबरनगर और सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 7 पर सब-वे का निर्माण कार्य को लेकर मेगा ब्लॉक लिया गया. इस कारण इस दौरान इस रेल खंड पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप रहा.
कई ट्रेनें हुईं प्रभावित, स्टेशन पर छाया रहा सन्नाटा
रविवार को जमालपुर से गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया था, जबकि दो ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट और एक ट्रेन को रीशेड्यूल किया गया. इस कारण मेगा ब्लॉक अवधि में जमालपुर स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही बिल्कुल बंद रही. जानकारी में बताया गया कि भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन, जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन और साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन को कैंसिल किया गया. जबकि दुमका-पटना एक्सप्रेस को किऊल-झाझा के रास्ते चलाया गया. वहीं मालदा टाउन-किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस को भागलपुर में ही रोक दिया गया. इसी प्रकार बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस को किऊल रेलवे स्टेशन में रोक दिया गया. जहां से ट्रेन राजेंद्र नगर के लिए रवाना हो गयी. इसके अतिरिक्त भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस को भागलपुर में एक घंटा 15 मिनट के लिए रीशेड्यूल किया गया. जबकि अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस को 90 मिनट के लिए रास्ते में कंट्रोल किया गया.
———————————————————————–बॉक्स
———————————————————————-13 घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल
प्रतिनिधि, जमालपुर —————————-लगातार दूसरे दिन रविवार को भी 15657 डाउन दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय से लगभग 13 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. इसके अतिरिक्त भी कई अन्य ट्रेनों का परिचालन विलंब से होता रहा. 15657 डाउन दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय शनिवार की संध्या 17:58 बजे था, लेकिन ट्रेन रविवार की सुबह 6:48 बजे जमालपुर पहुंची. रेल यात्रियों ने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ट्रेन को कानपुर से डायवर्टेड रूट से चलाया गया. जिसके कारण ट्रेन लेट हो गयी. इसके अतिरिक्त 73426 डाउन किऊल-जमालपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन और हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस एक घंटे लेट चली. जबकि 03409 मालदा टाउन-प्रयागराज- रामबाग कुंभ स्पेशल ट्रेन भी सवा घंटा लेट चली. कामाख्या-टूंडला स्पेशल एक्सप्रेस करीब 5:30 घंटे विलंब से जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय रात्रि 21:45 बजे है, परंतु ट्रेन सुबह 3:15 बजे आई. 22947 डाउन सूरत-भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस लगभग ढाई घंटे विलंब से जमालपुर पहुंची.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

