22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइटेंशन तार में छड़ सटने से राजमिस्त्री की मौत, मचा कोहराम

तेलियाडीह पंचायत के जवायत गांव में गृह निर्माण कार्य के दौरान हादसा

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. शामपुर थाना क्षेत्र के तेलियाडीह पंचायत के जवायत गांव में गृह निर्माण कार्य के दौरान एक राजमिस्त्री की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक राजमिस्त्री के परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार जवायत रविदास टोला निवासी संजय दास गांव के ही कहार टोला में गृह निर्माण के दौरान छड़ सीधा कर कटिंग का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान लोहे का छड़ मोड़ने के क्रम में ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट वाले बिजली के हाइटेंशन तार में सट गया और राजमिस्त्री करेंट की चपेट में आ गया. आनन-फानन में परिजनों एवं ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों ने बिजली विभाग के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि जिस जगह गृह निर्माण कार्य हो रहा था उस जगह हाइटेंशन 11 हजार बोल्ट बिजली का तार लगभग 15 फीट ऊपर से गुजरा है. जबकि उच्च क्षमता का बिजली तार जमीन से लगभग 30 फीट ऊपर होना चाहिए. परिजनों ने बिजली विभाग की लापरवाही को राजमिस्त्री संजय दास की मौत का कारण बताया. मृतक संजय दास को दो पुत्री और एक पुत्र है. वह परिवार का कमाऊ सदस्य था. इधर तेलियाडीह पंचायत के मुखिया धर्मवीर कुमार ने घटना पर दुख जताया और कहा कि मृतक के आश्रित को हरसंभव सहायता दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel