11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुबह चलने वाली ट्रेनों पर रखें विशेष नजर : रेल एसपी

तीन बजे से छह बजे तक अधिक सतर्कता जरूरी

जमालपुर. प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 के अवसर पर चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों में विधि व्यवस्था एवं मार्ग रक्षित दलों की प्रतिनियुक्ति सभी रेल थानाध्यक्ष अपने स्तर से करेंगे. इसके साथ ही रेल जिला जमालपुर से होकर प्रातः 3:00 से 6:00 तक गुजरने वाली सभी ट्रेनों पर विशेष निगरानी रखेंगे, ताकि चोरी की घटनाओं में कमी आ सके. उक्त बातें गुरुवार को रेल पुलिस अधीक्षक रमन चौधरी ने रेल पुलिस जिला मुख्यालय के नये सभागार में आयोजित क्राइम मीटिंग में शामिल रेल पुलिस के अधिकारियों से कही.

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों का दृढ़ता से करें अनुपालन

रेल पुलिस अधीक्षक ने रेल पुलिस के अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय से प्राप्त सभी निर्देशों का अनुपालन दृढ़ता से करने का निर्देश दिया. कहा कि सीसीटीएनएस परियोजना के अंतर्गत सभी बिंदुओं पर प्रविष्टि करने में शिथिलता पाये जाने पर संबंधित थाना अध्यक्ष की लापरवाही मानी जाएगी. बरामद और विमुक्त बच्चों को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द करने के साथ इस कार्य में कोताही बरतने वाले पुलिसकर्मी को चिह्नित करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. थाना अभिलेख संधारित करने के साथ सभी रेल पुलिस निरीक्षक, रेल पुलिस उपाधीक्षक को इसकी जांच कर सभी आरोपितों का फोटो प्राप्त कर उसे सभी स्थानों पर चिपका कर नशाखुरानी से बचने के लिए यात्रियों को जागरूक करने का निर्देश दिया. जबकि कांड व गवाहों से संबंधित लंबित वारंट कुर्की का प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को विशेष अभियान चलाकर निष्पादन करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि सभी थाने में महिला हेल्प डेस्क का कार्य विधिवत संचालित कर पीड़ित व्यक्ति को तुरंत सहायता दी जाती है, बाहर राज्य व जिला से प्राप्त शून्य प्राथमिक में 48 घंटे के अंदर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कार्य आरंभ किया जाता है. जबकि लावारिस सामानों के मामले में लावारिस सामान के स्वामी की पहचान कर विधि सम्मत आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये.

दिसंबर माह में 70 कांडों का किया निष्पादन

रेल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिसंबर में जमालपुर रेल जिला अंतर्गत कुल 66 कांड प्रतिवेदित हुए. इसके विरुद्ध 70 कांडों का निष्पादन किया गया. रेल जिला जमालपुर में कुल 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. जबकि 14 वारंट व 9 कुर्की जब्ती का निष्पादन किया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान दिसंबर महीने में मद्य निषेध अधिनियम के तहत कुल 22 कांड प्रतिवेदित हुए. इसमें लगभग 779 लीटर विदेशी और 435 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. मौके पर जमालपुर के रेल पुलिस उपाधीक्षक मनीष आनंद, किऊल के उपाधीक्षक एजाज हाफिज मनी सहित सभी चार रेल थानों के थाना अध्यक्ष तथा अपराध केंद्रों के प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel