10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानसिक रूप से बीमार व दिव्यांग व्यक्तियों को दी गयी विधिक सेवाओं की जानकारी

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मुंगेर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता लीगल एंड डिफेंस कॉउंसिल के एसिस्टेंट पियुष कुमार सिंह ने की. उन्होंने नालसा (मानसिक रूप से बीमार व दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं ) योजना 2015 के बारे में बताया. जिला गैर संचारी रोग प्रशिक्षक सह पारा विधिक स्वयं सेवक निरंजन कुमार ने बताया कि तनाव या मन उदास रहना, किसी काम में मन नहीं लगना, लगातार नकारात्मक विचार मन में आना, खुद को घुटन महसूस करना, बहुत ज्यादा बोलना या लगातार बोलते रहना, घर के सामानों को तोड़ना आदि मानसिक रोग की पहचान है. जिसका सही इलाज सदर अस्पताल के एनसीडी क्लिनिक में किया जाता है. उन्होंने स्पॉन्सरशिप योजना की जानकारी देते कहा कि जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में जीवन-यापन करने वाले परिवारों के बच्चों की उचित देखभाल व अन्य आवश्यकता की पूर्ति के लिए चार हजार रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाती है. उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार जिले में कार्यरत निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराने की अग्रणी संस्था है. जिसका उद्देश्य है कि कमजोर लोगों को न्याय के लिए सहायता उपलब्ध कराना है. मौके पर नि:शक्त रोहित कुमार, सुषमा कुमारी, रूबी कुमारी, रवि कुमार, विकास कुमार, कैलाश सहनी, सुजीत कुमार, मो. अरसद, अमन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel