तारापुर. रामनवमी की पूर्व संध्या पर रामोत्सव सेवा समिति, तारापुर द्वारा बिहमा पंचायत के देवगांव हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में राम, जानकी, लक्ष्मण, हनुमान के रूप में बाल कलाकार रथ पर सवार होकर क्षेत्र भ्रमण किया. शोभायात्रा के आगे नृत्य करते चल रहे अश्व यात्रा की शोभा को बढ़ा रहे थे और श्रद्धालु जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. शोभायात्रा देवगांव से निकलकर धौनी, मोहनगंज बाजार, उपर बाजार, उल्टानाथ महादेव मंदिर, उर्दू चौक, गाजीपुर होते हुए रणगांव मंदिर तक पहुंची और पुनः वहां से देवगांव आयी. इस दौरान जगह-जगह महिलाओं ने रामलला की आरती उतारी तथा तिलक लगाया. उल्टा स्थान महादेव मंदिर के समीप दुर्गा वाहिनी की बहनों ने भव्य आरती की. शोभायात्रा में शामिल भक्तजनों को रास्ते में श्रद्धालुओं द्वारा नींबू-पानी, शर्बत, लस्सी, ठंडा पानी पिलाया गया. शोभायात्रा को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर तारापुर के जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह, एसडीओ राकेश रंजन कुमार, एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह, अंचल निरीक्षक विवेक राज, थानाध्यक्ष राजकुमार, बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ संतोष कुमार, बजरंग दल के जिला सह संयोजक गौतम कुशवाहा, ई. रोहित चौधरी, कुणाल चौधरी, योगेन्द्र मंडल, भाजपा के गौतम राज, सुमित चौधरी, राहुल कुमार, जदयू के संतोष कुमार, राजद नेता मंटु यादव, जितेंद्र सिंह कुशवाहा सहित सैकड़ों बजरंगदल एवं भाजपा के कार्यकर्ता साथ-साथ चल रहे थे. शोभायात्रा के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन किया गया. वहीं पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच मुसलिम समुदाय के लोगों ने भी भगवान राम के दर्शन किये एवं राम भक्तों की अगुआनी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है