27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमजापुर पुलिस ने की चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, युवक गिरफ्तार

वह निजी काम के लिए उससे मोटर साइकिल लेकर जा रहा था. तभी पुलिस ने पकड़ लिया.

मुंगेर हेमजापुर थाना पुलिस ने सोमवार की रात शिवकुंड छर्रापट्टी सड़क पर एक बिना नंबर प्लेट की एक मोटर साइकिल बरामद किया. जो चोरी की मोटर साइकिल थी. इस मामले में पुलिस ने शिवकुंड निवासी सिकंदर सिंह को गिरफ्तार किया है. जिसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. हेमजापुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि चोरी की एक मोटरसाइकिल लेकर एक व्यक्ति शिवकुड छर्रा पट्टी रोड में घूम रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल सहित एक युवक को पकड़ कर थाना लाया. पूछताछ में युवक ने बताया कि यह गाड़ी शिवकुंड निवासी सिकंदर सिंह का है और वह निजी काम के लिए उससे मोटर साइकिल लेकर जा रहा था. तभी पुलिस ने पकड़ लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने में सिकंदर सिंह के विरुद्ध मोटर साइकिल चोरी का मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद सिकंदर को उसके घर से गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मोटर साइकिल को बरामद कर थाना लाया गया. जहां पर गाड़ी का चेचिस नंबर के आधार पर जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि यह गाड़ी मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एकरामनगर निवासी चांद शहजादा के नाम पर है. जिसने अपनी अपनी मोटरसाइकिल चोरी हो जाने के संबंध फरवरी 2025 में मुफस्सिल थाना में प्राथमिक की दर्ज कराया था. गिरफ्तार सिकंदर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel