19.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में 85 ग्रामीणों का रक्त संग्रह, 63 के आयुष्मान कार्ड बने

जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को गंगटा पंचायत के फ्लोराइड प्रभावित दूधपनिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांगता प्रमाणीकरण व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

हवेली खड़गपुर.

जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को गंगटा पंचायत के फ्लोराइड प्रभावित दूधपनिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांगता प्रमाणीकरण व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया. उल्लेखनीय है कि सात जनवरी को जिलाधिकारी ने स्वयं दूधपनिया गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी थीं और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया था. इसी के तहत दुधपनिया में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुबोध कुमार ने बताया कि दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर में कुल 44 दिव्यांगजनों की जांच की गई. जांचोंपरांत पात्र दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 63 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. जिनमें से 39 आयुष्मान कार्ड मौके पर ही बनाकर लाभार्थियों को दे दिया गया. वहीं स्वास्थ्य जांच के क्रम में गांव में फैल रही बीमारियों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए 85 ग्रामीणों के रक्त नमूने भी लिए गए. इनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की चिकित्सीय कार्रवाई की जाएगी. शिविर में डॉ निरंजन कुमार, डॉ क्रिस्टो, डॉ रियान अहमद, डॉ मनोज कुमार, डॉ. सुबोध कुमार ने दिव्यांगजनों की चिकित्सकीय जांच की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel