तारापुर हरपुर थाना क्षेत्र के चंदुकी गांव में शुक्रवार को पांच वर्षीय मासूम बच्चे की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. इस दर्द विदारक घटना से परिजनों में चीख पुकार मच गयी. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. पुलिस बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. बताया जाता है कि चंदुकी गांव निवासी नीतीश यादव का पुत्र रितेश कुमार घर के सामने खेल रहा था. इस दौरान घर के सामने बने गड्ढे में वह डूब गया. घटना के वक्त स्वजनों की नजर उस पर नहीं पड़ सकी. कुछ देर बाद जब स्वजनों को इसकी जानकारी हुई तो आनन-फानन में बच्चे को अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ मदन पाठक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक की मां रानी देवी, दादी देवकी देवी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया और सभी की आंखें नम हो गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही हरपुर थाना पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

