निगम के पास नहीं है कूड़ों के निष्पादन की ठोस व्यवस्था
मुंगेर. मुंगेर नगर निगम के पास डंपिंग यार्ड तो है, लेकिन कूड़ों को निष्पादित करने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण मुख्य बाजार के बाहरी हिस्सों में अनाधिकृत रूप से डंप कूड़ों के ढेर में आग लगायी जा रही है. जिसके कारण आबोहवा प्रदूषित हो रहा है और लोग इसके शिकार हो रहे है. नगर निगम क्षेत्र के बिंदवारा शक्तिनगर में सोमवार को कूड़ों के ढेर में आग लगा दी. जो कई घंटों तक जलती रही. कूड़ों के ढेर में जमा प्लास्टिक के कचरे में लगी आग से उठने वाली धुंआ से आस-पास के लोग परेशान हो उठे. यह कोई पहला मामला नहीं है. पिछले दिनों पांच नंबर गुमटी मोड़ के आगे बांक रोड में भी अनाधिकृत से जमा कूड़ें के ढेर में किसी ने आग लगा दिया. जिससे उठने वाले धुंआ के कारण उस होकर गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाजार क्षेत्र को छोड़ दे तो शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से कूड़ों का उठाव नियमित नहीं होता है. सफाईकर्मी कूड़ों को उठा कर खाली जगहों पर जमा कर देते है. जब स्थानीय लोग उसकी बदबू से परेशान हो जाते है तो कूड़ों से निजात पाने के लिए कूड़ों के ढेर में आग लगा देते है. जानकारों की माने तो जहरीले धुंआ से सांस की बीमारी से लोग ग्रसित हो जाते है. दमा, आंख और स्किन एलर्जी, प्रेग्नेंट महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे के ग्रोथ को भी यह प्रभावित करता है. बुजुर्ग और पहले से फेफड़ों के मरीजों की परेशानी भी बढ़ जाती है. कैंसर जैसी घातक बीमारी की चपेट में लोग आ जाते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

