21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार आरोपित गिरफ्तार

मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों में फरार चल रहे चार आरोपितों को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया.

मुंगेर. मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों में फरार चल रहे चार आरोपितों को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि फरार चार नामजदों को नदीपार सीताचरण गांव से गिरफ्तार किया गया. इसमें आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे नामजद मुफस्सिल थाना क्षेत्र केसीताचरण निवासी भगत सिंह व राजेश राय को गुप्त सूचना के आधार पर सीताचरण गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा सीताचरण निवासी कुर्की वारंटी सिंदूल सिंह को व मारपीट मामले के फरार आरोपी बिदुल सिंह को सीताचरण से गिरफ्तार किया गया. ——– पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष की गाड़ी चोरी मुंगेर. नयारामनगर थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी निवासी पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रामचरित्र मंडल का स्काॅर्पियो वाहन अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी. नौवागढ़ी स्थित घर के आगे लगा स्काॅर्पियो वाहन शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी. नयारामनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि वाहन चोरी की मौखिक सूचना मिली है. इसे लेकर अबतक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. —— छोटे गैस सिलिंडर से लगी आग मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के कौड़ा मैदान स्थित मो फहीम के घर शनिवार की अपराह्न करीब 3 बजे छोटे गैस सिलिंडर में आग लग जाने के कारण अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि, आसपास के लोगों द्वारा तुरंत आग पर काबू पा लिया गया. सूचना मिलने पर जब तक अग्निशमन कर्मी पहुंचे, तबतक स्थानीय लोग आग पर काबू पा चुके थे. अगलगी की इस घटना में कमरे में रखा कुछ सामान जल गया. ————- वारंटी गिरफ्तार मुंगेर. कोतवाली थाना की पुलिस ने वारंटी लाल दरवाजा निवासी हसन यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि हसन यादव के विरुद्ध वारंट निर्गत था. जो फरार चल रहा था. शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर उसे लाल दरवाजा से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें