मुंगेर. शहर के मुर्गियाचक में शुक्रवार की दोपहर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हुई. जिसमें दोनों पक्ष से एक महिला सहित सात लोग जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें दो लोगों को गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि पूरबसराय थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक मुहल्ले में गुरुवार की रात बच्चों के विवाद में मो. शहनवाज एवं मो. इकराम के परिवार वालों के बीच विवाद हुआ था. जिसमें मो. शहनवाज के साथ मारपीट हुई थी. शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के लिए दोनों पक्ष मस्जिद जाते समय आमने-सामने हो गये. जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. जिसमें एक पक्ष से मो.सनौवर, मो.मनौवर, पिता मो.नियाज और मो. जिलानी घायल हो गये. जबकि दूसरे पक्ष से मो.इकराम, मो.इम्तियाज और खुशबू प्रवीण घायल हो गयी. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. पूरबसराय थाना पुलिस ने बताया कि सूचना मिली है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है