21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाने वाला पिता पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार

बेटियों की सुरक्षा को लेकर भले ही कानून पर कानून बन रहे है, लेकिन बेटियां आज अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है.

सोमवार की रात मासूम बेटी के साथ कासिम बाजार थाना पहुंची मां, प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने की कार्रवाई

मुंगेर. बेटियों की सुरक्षा को लेकर भले ही कानून पर कानून बन रहे है, लेकिन बेटियां आज अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां पर एक कुकर्मी पिता द्वारा अपनी नाबालिग बेटी को लगातार हवस का शिकार बना रहा था. हालांकि पत्नी ने हिम्मत जुटायी और सोमवार की रात बेटी के साथ थाना पहुंची और आपबीती सुनाई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न सिर्फ दरिंदा पिता का गिरफ्तार किया, बल्कि उसके घर से देशी पिस्तौल, जिंदा कारतूस व खोखा बरामद किया.

बताया जाता है कि सोमवार की रात गांव से एक महिला अपनी बेटी के साथ कासिम बाजार थाना पहुंची. महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी क्लास तीन में पढ़ती है. उसका पति अपनी ही बेटी को अपने हवस का शिकार बनाता है. विरोध करने पर मारपीट करता है. महिला ने बताया कि जब वह दुष्कर्म का विरोध करती है तो उसका पति फायरिंग कर उसे धमकता है. घर से भी हमलोगों को बाहर नहीं निकलने देता है. आज हम अपनी पीड़ित बच्ची के साथ किसी तरह से छिपते-छिपाते थाना पहुंचे है. उसने पुलिस को बताया कि उसके पति के दरिंदगी का शिकार होकर पांच साल पहले उसकी बड़ी बेटी ने आग लगा कर आत्महत्या कर ली थी. इधर सोमवार की रात ही पुलिस गांव पहुंची और दरिंदे पिता को गिरफ्तार कर लिया. जबकि घर की तलाशी ली तो दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और तीन खोखा पुलिस ने बरामद किया.

महिला के आवेदन पॉक्सो एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर दरिंदे पिता को गिरफ्तार कर लिया. उसके घर से पिस्तौल, जिंदा कारतूस व खोखा बरामद किया है. गिरफ्तार के खिलाफ सफियासराय थाना में आर्म्स एक्ट का मामला पहले से दर्ज है. गिरफ्तार पिता को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

रूबीकांत कश्यप, कासिम बाजार थानाध्यक्षB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel