27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरदा के युवक की हत्या कर अपराधियों ने शव को एनएच-333 बी नंदलालपुर के पास फेंका

बुधवार की अहले सुबह मुफस्सिल थाना पुलिस ने एनएच-333बी हाइवे पर आइटीसी डेयरी प्लांट नंदलालपुर के समीप अज्ञात युवक का शव बरामद किया. जिसकी हत्या कर अपराधियों ने शव को यहां फेंक दिया था.

मुंगेर. बुधवार की अहले सुबह मुफस्सिल थाना पुलिस ने एनएच-333बी हाइवे पर आइटीसी डेयरी प्लांट नंदलालपुर के समीप अज्ञात युवक का शव बरामद किया. जिसकी हत्या कर अपराधियों ने शव को यहां फेंक दिया था. मृतक युवक की पहचान सफियासराय थाना क्षेत्र के पुवारी टोला फरदा गांव निवासी अशोक यादव के 25 वर्षीय पुत्र शिव कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बताया जाता है कि बुधवार की सुबह लगभग चार बजे मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना मिली कि आइटीसी डेयरी प्लांट नंदलालपुर के समीप एप्रोच पथ पर एक शव पड़ा हुआ है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पायी. इसके बाद पुलिस शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आयी. युवक के गले पर काला दाग था. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी गला दबा कर हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा कर शव को पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रख दिया और शव की शिनाख्त करने में जुट गयी.

पुवारी टोला फरदा के लोग पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस, तब शव की हुई पहचान

इधर, अज्ञात युवक के शव बरामद होने पर हसनगंज से एक व्यक्ति पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा. कुछ देर बाद पुवारी टोला फरदा से भी कुछ लोग वहां पहुंचे. पुलिस की उपस्थिति में जब लोगों ने शव को देखा तो उसकी पहचान पुवारी टोला फरदा निवासी अशोक यादव के 25 वर्षीय पुत्र शिव कुमार के रूप में की गयी. शव की पहचान होते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के पिता, मां व भाईयों का रो-रो कर बुरा हाल था. शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया.

रिश्तेदार के यहां नंदलालपुर आया था शिव कुमार

बताया जाता है कि बुधवार की संध्या लगभग सात बजे शिव कुमार पुवारी टोला फरदा से निकला, जो नंदलालपुर में एक रिश्तेदार के यहां एक जन्म दिन की पार्टी में पहुंचा. इसके बाद वह रात में घर नहीं पहुंचा. उसका शव बुधवार की सुबह नंदलालपुर आइटीसी डेयरी प्लांट के समीप एप्रोच पथ पर बरामद किया गया. शिव कुमार कुंवारा था और तीन भाईयों में सबसे बड़ा था. हत्या के बाद लोगों के बीच कई चर्चाएं हो रही हैं. कोई कहता है कि प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या गला दबा कर नंदलालपुर में की गयी. जिसके बाद शव को वहां फेंक दिया गया. हालांकि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी.

कहते हैं थानाध्यक्ष

प्रशिक्षु डीएसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह लगभग चार बजे पुलिस ने आइटीसी डेयरी प्लांट नंदलालपुर के समीप एनएच-333बी सड़क किनारे से एक युवक का शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान सफियासराय थाना क्षेत्र के पुवारी टोला फरदा निवासी शिव कुमार के रूप में हुआ. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतित होता है. क्योंकि उसे गले में दबाव का निशान है. इससे लगता है कि उसकी किसी चीज से गला दबाकर हत्या कर शव को यहां फेंक दिया है. अब तक परिजनों द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें