मुंगेर. सदर अस्पताल की लापरवाह महिला डॉक्टर से जहां सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने स्पष्टीकरण मांगा है, वहीं एक दिन का वेतन काटने का निर्देश भी दिया है. बताया गया कि शहर के दलहट्टा निवासी विकास साह की पत्नी ज्योति कुमारी को प्रसव पीड़ा होने पर मंगलवार की रात करीब 8 बजे प्रसव वार्ड में भर्ती कराया गया था. प्रसव पीड़िता ज्योति का पहला प्रसव था. सभी तरह की जांच के बाद प्रसव पीड़िता की क्रिटिकल स्थिति को देखते हुए परिजन को सीजेरियन की बात कहते हुए ब्लड सहित अन्य सामान का प्रबंध करने की बात स्टाफ नर्स द्वारा कही गयी. इस बीच प्रसव वार्ड में ड्यूटी पर तैनात महिला डाक्टर डॉ गुलनाज रात करीब 10 बजे स्टाफ नर्स को यह कहते हुए ड्यूटी छोड़ कर चली गयी कि उसके घर में छोटा बच्चा है, उसे देखना है. महिला डॉक्टर के चले जाने के पश्चात प्रसव पीड़िता के परिजनों ने इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधक से की. अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन ने प्रसव वार्ड की स्टाफ नर्स से वस्तु स्थिति की जानकारी लेकर डॉ गुलनाज को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. इस पर मैनेजर ने अस्पताल उपाधीक्षक और सिविल सर्जन को प्रसव पीड़ित महिला की स्थिति से अवगत कराते हुए महिला डॉक्टर की लापरवाही की शिकायत की. इस मामले में सिविल सर्जन ने चिकित्सक की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए चिकित्सक के एक दिन का वेतन काटने और स्पष्टीकरण का आदेश उपाधीक्षक को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है