मुंगेर विद्युत विभाग के सभी जिलास्तरीय अभियंताओं की समीक्षा बैठक गुरुवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर ने समाहरणालय में की. जहां विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की बिंदुवार चर्चा की गयी. साथ ही जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार के तरफ से उपभोक्ताओं को 125 यूनिट के मुफ्त विद्युत का दिए जाने वाले लाभ की जानकारी प्रत्येक उपभोक्ताओं को देने के लिये व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करायें, ताकि विद्युत उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकें. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा किसी भी प्रकार के फॉल्ट को अल्पावधि में दुरुस्त कर निरंतर विद्युत आपूर्ति करें. जिससे उपभोक्ताओं को निर्वाध रूप से विद्युत की आपूर्ति हो सके. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि विद्युत विभाग द्वारा बनाए गए कस्टमर केयर कॉल सेंटर पर बैठे कर्मियों को निर्देशित करें कि उनके पास जो भी उपभोक्ता कॉल करें, उनका कॉल फौरन उठाया जाए तथा उनके साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार कर उनकी हर समस्याओं का तत्काल समाधान करें. जिलाधिकारी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर जलने की सूचना प्राप्त हो. उस क्षेत्र के ट्रांसफार्मर को 24 घंटे के अंदर बदलना सुनिश्चित करें. विद्युत विपत्र में सुधार से संबंधित जितने भी आवेदन लंबित है. उसे 7 से 10 दिनों के अंदर निष्पादित करें. बैठक में कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार, सहायक विद्युत अभियंता मुंगेर/ जमालपुर/ तारापुर/ खड़गपुर एवं सभी कनीय अभियंता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

