परिवहन सचिव के निर्देश पर हुई कार्रवाई
प्रतिनिधि, मुंगेर.बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की अब खैर नहीं है. परिवहन सचिव के निर्देश पर पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस की अनुशंसा पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने 2025 में जिले के पांच वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द कर दिया है. जबकि कई का लाइसेंस रद्द होने की प्रक्रिया चल रही है.
बताया जाता है कि यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों चालकों पर परिवहन विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है. अप्रैल 2024 से अब तक पुलिस/ यातायात पुलिस की सिफारिशों के आधार पर 13 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया गया है. जबकि 2024 में कुल 8 वाहन चालकों का लाइसेंस रद्द किया गया था. 2025 में अब तक पांच वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा चुका है. इसके साथ ही अभी भी दो दर्जन से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस कतार में हैं. इसके निलंबन और रद्दीकरण पर विचार किया जा रहा है. बताया गया कि जिन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया गया है. उसमें ज्यादातर वाहन चालाक ओवरस्पीडिंग, रैश ड्राइविंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वाले हैं.कहते हैं डीटीओ
डीटीओ सुरेंद्र कुमार अलवेला ने बताया कि परिवहन सचिव ने निर्देश दिया है कि बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले उल्लंघनकर्ताओं का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई करें. इसके कारण यह कार्रवाई की गयी है. इस साल जनवरी से लेकर 10 मार्च तक के बीच कुल पांच ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द किया गया है. दुर्घटना में कमी लाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है