मुंगेर. गुरुकुल संगीत महाविद्यालय धरहरा के तत्वावधान में रविवार को संगीत की वार्षिक परीक्षा आयोजित किया गया. इस वार्षिक संगीत परीक्षा में 370 परीक्षार्थियों ने शास्त्रीय संगीत से लेकर पेंटिंग व नृत्य में अपना हुनर दिखा कर चयनकर्ताओं को मजबूर कर दिया. केंद्राधीक्षक विकास कुमार सिंह ने बताया कि वार्षिक परीक्षा के दौरान शास्त्रीय संगीत, भाव संगीत, तबला, नृत्य, पेंटिंग, गिटार व बांसुरी की परीक्षाएं आयोजित की गयी. इसमें जमुई, लखीसराय, कजरा, धरहरा, जमालपुर, मुंगेर, खड़गपुर व संग्रामपुर सहित आसपास के क्षेत्रों से आए लगभग 370 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. सुबह से ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी विधा में पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रस्तुति दी. वहीं अभिभावकों में भी बच्चों के प्रदर्शन को लेकर उत्सुकता बनी रही. परीक्षा संचालन व मूल्यांकन कार्य में सत्यम कुमार, कृष्ण नंदन कुमार, शुकदेव कुमार, सत्येंद्र कुमार, खुशी कुमारी, पायल कुमारी, मिथुन कुमार, पवन सिंह, धीरज कुमार व मनीष कुमार ने बतौर परीक्षक एवं शिक्षक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

