डीआइजी ने कासिम बाजार थाने का किया निरीक्षण
मुंगेर. मुंगेर रेंज के डीआइजी राकेश कुमार ने बुधवार को कासिम बाजार थाने का निरीक्षण किया. उन्होंने थाना के अभिलेख, मालखाना व हथियारों के रखरखाव की जहां जानकारी ली, वहीं थाना में मौजूद संसाधनों का जायजा लिया. थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि संसाधनों की जो भी कमी है उसकी सूची तैयार कर भेजें. उन्होंने जवानों को फूल बॉडी प्रोटेक्टर पहनने का निर्देश दिया. बॉडी प्रोटेक्टर पहनने में 20 मिनट का समय लगने पर डीआइजी ने कहा कि बॉडी प्रोटेक्टर पहनने में 10 मिनट का समय लगना चाहिए. निरीक्षण के दौरान थाना में 150 केस पेंडिंग मिले. जिस पर डीआइजी ने थानाध्यक्ष को लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने डायल-112 के रेस्पांस टाइम का भी अवलोकन किया. डीआइजी ने कानून में किये गये बदलाव के बारे में जानकारी दी और उसके अनुसार काम करने का निर्देश दिया. विधि व्यवस्था, साफ-सफाई, अभिलेखों के रखरखाव, चाइल्ड कॉर्नर, महिला हेल्प डेक्स, आगंतुक पंजी, स्टेशन डायरी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मौके पर थानाध्यक्ष रूबीकांत कश्यप सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

