मुंगेर. बिहार फिल्म एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन (बाफ्टा) की ओर से बिहार दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को परिचर्चा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम सह हिंदी फिल्म नमस्ते बिहार के ट्रेलर का प्रदर्शन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जेआरएस महाविद्यालय में आयोजित की गयी. जिसका अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. परिचर्चा का विषय विकसित बिहार में मुंगेर की भूमिका थी. जिस पर मुख्य अतिथि कर्नल नीरज कुमार, जेआरएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ देवराज सुमन, डॉ अभय कुमार ने अपने विचार रखे. अध्यक्षता कर रहे हीरो राजन कुमार ने कहा कि बिहार के विकास में मुंगेर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इधर बफ्टा द्वारा पूर्व विधायक प्रो. भागवत प्रसाद यादव को मरणोपरांत बिहार रत्न्-2024 से सम्मानित किया गया. जबकि शहर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ शंकर को बिहार रत्न 2025 से सम्मानित किया गया. सैकड़ों की संख्या में एनसीसी कडेट्स, स्काउट एंड गाइड एवं छात्र उपस्थित थे. इधर बादल कुमार को बाफ्टा द्वारा एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है