संग्रामपुर. बदुआ नदी पृथ्वीचक घाट पर सोमवार की सुबह पुलिस ने एक शव बरामद किया. जिसकी पहचान बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के डूब्बा गांव निवासी 70 वर्षीय बदाय मंडल के रूप में हुई. परिजनों के आग्रह पर संग्रामपुर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह लोगों ने बदुआ नदी के पृथ्वीचक घाट पर पानी में एक शव तैरता हुआ देखा. सूचना पर पहुंची संग्रामपुर थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया. बताया जाता है कि वृद्ध मानसिक रूप से विक्षिप्त था. मृतक की पत्नी सरोजनी देवी ने बताया कि मेरे पति पिछले 10 वर्षों से मानसिक रूप से विक्षिप्त थे. जिस वजह से उन्हें घर में बंद कर रखना पड़ता था. 14 मार्च को मेरे अनुपस्थिति में वे घर से निकल गए, जो लौटकर वापस घर नहीं आए. सोमवार को उनकी पानी में डूबने से मौत होने की सूचना मिली. मृतक की पत्नी ने बताया कि मुझे तीन पुत्र है. जिसमें दो बाहर में मजदूरी करता है, जबकि छोटा पुत्र पूरी तरह से पागल है. वहीं मामले में संग्रामपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि मृतक बदाय मंडल की मौत नदी में डूबने से हुई है. स्वजनों के आग्रह पर लाश को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

