मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में सोमवार को बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से मिले राजनीति विज्ञान विषय के सहायक प्राध्यापकों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण की गयी. जिसकी अध्यक्षता डीएसडब्ल्यू प्रो महेश्वर मिश्रा ने की. इस दौरान विशेषज्ञ के रूप में जेआरएस कॉलेज जमालपुर के प्राचार्य प्रो देवराज सुमन ने सभी सहायक प्राध्यापकों की काउंसलिंग की. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि दिसंबर माह में ही विश्वविद्यालय को बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से राजनीति विज्ञान विषय में 18 सहायक प्राध्यापक मिले थे. जिनकी काउंसलिंग व दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया सोमवार को पूर्ण की गयी. उन्होंने बताया कि काउंसलिंग में सभी 18 सहायक प्राध्यापक उपस्थित हुए. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि काउंसलिंग के बाद राजनीति विज्ञान के सभी सहायक प्राध्यापकों को कॉलेज में पदस्थापित किया जायेगा. इसके लिए सूचना जारी की जायेगी. विदित हो कि एमयू के पास अपने 17 अंगीभूत कॉलेजों में राजनीति विज्ञान विषय में पूर्व से 45 स्वीकृत पद पर 22 शिक्षक हैं. जबकि अब 18 नए सहायक प्राध्यापक मिलने के बाद राजनीति विज्ञान में कुल शिक्षकों की संख्या 39 हो जायेगी. इसके अतिरिक्त जल्द ही विश्वविद्यालय अब अपने अतिथि शिक्षकों के सेवा विस्तार की प्रक्रिया भी पूर्ण करेगा. जिससे एमयू के कॉलेजों में कई विषयों में शिक्षकों की कमी पूरी हो पायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

