तीन दंडाधिकारी व भारी सुरक्षा बल के साथ एक नंबर ट्रैफिक के इर्द-गिर्द से हटाया गया अतिक्रमण
मुंगेर. मुंगेर शहर के मुख्य बाजार के अतिक्रमण पर शुक्रवार को नगर निगम प्रशासन का बुलडोजर चला. हालांकि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान टीम को आंशिक रूप से विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन पूरी सख्ती के साथ निकली टीम पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. टीम ने इस दौरान जहां एक नंबर ट्रैफिक के इर्द-गिर्द से अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया, वहीं राजीव गांधी चौक तक की सड़कों को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवा दिया.एक नंबर ट्रैफिक से राजीव गांधी चौक तक हटा अतिक्रमण
नगर निगम कार्यालय से पूरे ताम-झाम के साथ अतिक्रमण मुक्ति अभियान टीम निकली. दंडाधिकारी के नेतृत्व में भारी सुरक्षा बलों के साथ टीम एक नंबर ट्रैफिक पहुंची. आगे-आगे टीम के साथ जेसीबी मशीन व मजदूर चल रहे थे. जबकि पीछे-पीछे निगम की छह ट्रैक्टर चल रही थी. टीम को देखते ही ठेला वाले जहां अपना ठेला लेकर इधर-उधर हो गये. वहीं बांस-बल्ला और अस्थायी अतिक्रमण कर फुटपाथ पर दुकान चलाने वाले टीम के निशाने पर रहे. टीम ने जेसीबी मशीन के माध्यम से दुकान के आगे दिये अस्थायी शेड को तोड़ डाला. वहीं बांस-बल्ला को उखाड़ने का काम शुरू कर दिया गया. अभियान के पहले दिन एक नंबर ट्रैफिक से कोतवाली मोड़ तक एवं प्राइवेट टैक्सी स्टैंड तक अतिक्रमण हटाया गया. वहीं एक नंबर ट्रैफिक से राजीव गांधी चौक पर दोनों ओर फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस दौरान स्थायी दुकानदारों द्वारा दुकान के आगे अनाधिकृत रूप से निकाले गये अस्थायी शेड को भी तोड़ दिया गया. इस दौरान एक नंबर ट्रैफिक पर फुटकर दुकानदारों ने टीम का विरोध किया. लेकिन सुरक्षा बलों के कड़े रुख को देख कर विरोध तत्काल शांत हो गया.तीन दंडाधिकारी की हुई थी प्रतिनियुक्त
शहर के मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीओ सदर द्वारा तीन दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया. जिसमें नगर निगम के उपनगर आयुक्त हेमंत कुमार, सिटी मैनेजर एहतेशाम हुसैन और लोक स्वच्छता पदाधिकारी गुलाम रब्बानी शामिल थे. तीन दंडाधिकारी के नेतृत्व में कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी दो दर्जन सशस्त्र बल व लाठी बल के साथ शुक्रवार को अपराह्न 12 बजे एक नंबर ट्रैफिक चौक से अभियान का शुभारंभ किया गया. जो अपराह्न चार बजे तक राजीव गांधी चौक तक चला. इस दौरान छह ट्रैक्टर सामान फल, सब्जी, बांस-बल्ली, चौकी, छावनी के लिए लगाया गया पॉलीथीन सहित अन्य सामान को जब्त किया गया. जिसे टाउन हॉल में स्टोर कर रखा गया. इस दौरान एक अतिक्रमणकारी दुकानदार से 500 रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया. शहर की सड़कों और फुटपाथ का लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. जिसके कारण सुगम यातायात संभव नहीं हो पा रहा है और हर दिन इसे लेकर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो रही है. जिसे देखते हुए शुक्रवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. यह अभियान लगातार जारी रहेगा.कुमार अभिषेक, नगर आयुक्त
विधानसभा में भी उठा था शहर के अतिक्रमण का मुद्दा
मुंगेर. मुंगेर शहर में फुटपाथ तथा चौक-चौराहा पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. जिसे लेकर बार बार शहर में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो रही है. पिछले दिनों जहां स्थायी दुकानदार और ठेला पर फल बेचने वाले दुकानदार के बीच मारपीट के बाद तनाव और विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. मामला कोतवाली थाना तक पहुंच गया था. गिरफ्तारी के बाद मामला शांत हुआ था. वहीं विधायक प्रणव कुमार ने विधानसभा में अतिक्रमण का मामला उठाया था. बताया जाता है कि शनिवार को राज्यपाल भी मुंगेर विश्वविद्यालय के दीक्षांत कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आ रहे है. वह इस कार्यक्रम के उपरांत वे श्रीकृष्ण सेवा सदन में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आयेंगे. जिसको लेकर शुक्रवार को इस मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

