10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फाइलेरिया के 300 संभावित मरीजों के लिये जायेंगे रक्त सेंपल, 10 से नाइट ब्लड सर्वे

जिला फाइलेरिया नियंत्रण ईकाई ने शनिवार को प्री-फैब्रिकेटेड सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया

मुंगेर. जिला फाइलेरिया नियंत्रण ईकाई ने शनिवार को प्री-फैब्रिकेटेड सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता वैक्टर बोर्न नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रमन कुमार ने की. इस दौरान एमडीए-2025 फाइलेरिया कार्यक्रम के तहत नाइट ब्लड सर्वे को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. इसमें सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, लैब टेक्नीशियन, बीसीएम, बीएचएम तथा एएनएम शामिल हुयी. वैक्टर बोर्न नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष एमडीए कार्यक्रम की पूर्व माइक्रो फाइलेरिया दर जानने के लिये नाइट ब्लड सर्वे किया जाता है. जिसमें फाइलेरिया के संभावित मरीजों को चिह्नित कर उनका रक्त संग्रह किया जाता है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत जिले में कुल 20 जगहों पर 10 सितंबर से अगले आठ दिनों तक नाइट ब्लड सर्वे का कार्य किया जायेगा. जिसमें एक सत्र स्थल पर 20 वर्ष से अधिक उम्र वाले कुल 300 लोगों का रक्त संग्रह किया जायेगा. जिसके बाद इनकी जांच की जायेगी. उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि नाइट ब्लड सर्वे कार्य के दौरान समय-समय पर मॉनिटरिंग करें तथा इसे शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें, ताकि फाइलेरिया मरीजों की पहचान कर उनका उपचार किया जा सके. मौके पर जिला वैक्टर जनित रोग सलाहकार पंकज कुमार प्रणव, शशिप्रकाश, पिरामल प्रतिनिधि सुधांशु कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel