मुंगेर / असरगंज/ हवेली खड़गपुर. हरियाणा पुलिस की कस्टडी से सोमवार की सुबह 10 करोड़ का सोना-चांदी उड़ाने वाला मिथुन बिंद असरगंज के लाइन होटल के शौचालय का वेंटीलेटर खोल कर फरार हो गया. इस मामले में हरियाणा पुलिस के आवेदन पर असगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके बाद मुंगेर और हरियाणा पुलिस संयुक्त रूप से फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इधर फरार अपराधी की निशानदेही पर चोरी का सोना खरीदने के आरोप में खड़गपुर से एक स्वर्ण व्यवसायी को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
सितंबर 2023 में को-ऑपरेटिव बैंक के लॉकर को तोड़ कर हुई थी चोरी
हरियाणा के अंबाला जिला के बलदेव नगर थाना क्षेत्र में सितंबर 2023 में को-ऑपरेटिव बैंक के लॉकर को तोड़ कर लगभग 10 करोड़ के सोने व चांदी के जेवरात चोरी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के चौरगांव निवासी मिथुन बिंद को गिरफ्तार किया था. बलदेव नगर थाना की पांच सदस्यीय पुलिस टीम इंस्पेक्टर बालेश्वर सिंह व संजीव कुमार के नेतृत्व में जेल में बंद मिथुन बिंद को रिमांड पर लेकर दो दिन पहले मुंगेर पहुंची. इस दौरान हरियाणा पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की. रविवार की रात पुलिस उसे लेकर असरगंज पहुंची. रात हो जाने के कारण पुलिस ने असरंगज के लदौआ मोड़ स्थित शिवम लाइन होटल में कमरा लिया. पुलिस कस्टडी में ही मिथुन को भी रखा गया. कई दिनों से साथ रहने के कारण हरियाणा पुलिस को उस पर विश्वास हो गया कि वह भागेगा नहीं. जब सोमवार की सुबह मिथुन ने शौचालय जाने की बात कही, तो उसके हाथ की हथकड़ी खोल दी गयी. इसके बाद वह शौचालय में घुसा. जबकि शौचालय के बाहर हरियाणा पुलिस के जवान तैनात थे. काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आया तो पुलिस ने उसे आवाज दी, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद जब शौचालय खोला तो मिथुन नहीं था. मिथुन शौचालय का वेंटिलेटर तोड़कर फरार हो गया था. इस मामले में बलदेव नगर थाना पुलिस टीम ने लिखित आवेदन असरगंज थाने में दिया. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उसे ढूंढ़ रही है.
स्वर्ण व्यवसायी को पूछताछ के बाद छोड़ा
अपराधी मिथुन बिंद की निशानदेही पर हरियाणा पुलिस ने हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के एक स्वर्ण व्यवसायी राहुल कुमार को रविवार की रात हिरासत में लिया. खड़गपुर थाना ले जाकर उससे घंटों पूछताछ की. रात भर स्वर्ण व्यवसायी खड़गपुर थाना पुलिस की अभिरक्षा में रहा. सोमवार को हरियाणा पुलिस टीम ने उससे फिर घंटों पूछताछ की. पूछताछ कर रहे बलदेव नगर थाना के एसआई संजीव कुमार ने बताया कि अभी तक के पूछताछ में स्वर्ण व्यवसायी की संलिप्तता सामने नहीं आयी. इसके कारण पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया.
कहते हैं थानाध्यक्ष
असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र ने बताया कि हरियाणा पुलिस की कस्टडी से अपराधी मिथुन कुमार सोमवार की सुबह फरार हो गया. वह असरगंज थाना क्षेत्र के चोरगांव का रहने वाला है. हरियाणा के बलदेव नगर थाना के एसआइ संजीव कुमार ने इसको लेकर लिखित शिकायत थाने में की है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है