बैंक मैनेजर व चालक के घर वाले रोते-बिलखते गिरिडीह के लिए हुए रवाना, गांव में पसरा है मातम
मुंगेरमंगलवार की रात झारखंड के गिरिडीह जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी थी. मरने वाले में मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरियारपुर गांव निवासी बैंक मैनेजर 40 वर्षीय सोमेश चंद्रा उर्फ सोनू एवं उसका चालक सीताकुंड डीह निवासी गोपाल सिंह भी शामिल है. मौत की सूचना बुधवार की सुबह मिली तो मृतक के परिजन रोते-बिलखते गिरिडीह रवाना हो गये. बुधवार की देर रात तक दोनों का शव घर पहुंचने की संभावना है. इधर मौत की सूचना पर दरियारपुर और डीह गांव में मातम पसर गया.
सूचना मिलते ही बिलख पड़े बैंक मैनेजर के माता-पिता
बताया जाता है कि पिछले एक साल से सोमेश चंद्रा कैनरा बैंक के झारखंड के गिरिडीह निमियाघाट शाखा में एरिया मैनेजर के पद पर तैनात था. वह अपनी पत्नी प्रिया कुमारी, सात साल की लड़की और 5 व 4 साल का दो पुत्र के साथ गिरिडीह में ही रहता था. मृतक के पिता रविशंकर प्रसाद सिंह प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत है. जबकि मृतक का छोटा भाई मोनू कुमार सिंह सीआरपीएफ में तैनात है. मौत की सूचना मिलते ही पिता रविशंकर प्रसाद, माता एवं अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
चालक के घर में पसरा मातम
बताया जाता है कि मृतक सोनू ने एक स्कॉर्पियो वाहन खरीदा था. उसने सीताकुंड डीह गांव निवासी गोपाल सिंह को चालक के रूप में रखा था. इस हादसे में सोनू के साथ ही उसके चालक 22 वर्षीय गोपाल सिंह की भी मौत हो गयी. मृतक 4 भाई व 2 बहन में तीसरे नंबर पर था. जो प्राइवेट वाहन चलाता था. पिछले दो साल से वह सोनू के साथ ही रख कर उसका वाहन चलाने का काम करता था. मृतक चालक का बड़ा भाई विक्रम सिंह डेकोरेशन का काम करता है, जबकि दो भाई गौतम व अखिलेश सिंह दिल्ली में मजदूरी करता है. गोपाल की मौत की खबर मिलते ही घर में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था.
रोते-बिखलते परिजन गये गिरिडीह
स्कॉर्पियों वाहन और मोटर साइकिल की टक्कर में दोनों वाहनों पर सवार सभी छह लोगों की मौत हो गयी. जबकि दोनों वाहनों का परखच्चा उड़ गया. बुधवार की अहले सुबह दरियापुर गांव में रहने वाले उसके पिता को मौत की खबर मिली. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. पिता व गांव के कुछ अन्य लोग चालक के घर वालों के साथ निजी वाहन से गिरिडीह के लिए बुधवार की अहले सुबह निकल गये. देर रात तक दोनों का शव आने की उम्मीद है. मृतक के चाचा शिक्षा विभाग में कार्यरत विक्रांत कुमार सिंह ने बताया कि मौत की खबर पर वह घर आया है. दोहरे मौत से दरियारपुर और डीह गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. इधर मौत की सूचना पर गांव वालों की भीड़ मृतक सोनू के घर जमा हो गया. ग्रामीणों ने कहा कि सोनू काफी मिलनसार था और हमेशा गांव आता-जाता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है