17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एफपीएलएमआइएस पर गर्भनिरोधक सामग्री की उपलब्धता होगी दर्ज

सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल सभागार में शनिवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत नये पोर्टल एफपीएलएमआइएस (फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम) से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मुंगेर. सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल सभागार में शनिवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत नये पोर्टल एफपीएलएमआइएस (फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम) से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ रामप्रवेश प्रसाद ने की. उनके साथ जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम मो फैजान आलम अशरफी थे. उन्होंने बताया कि एफपीएलएमआइएस के जरिए अब कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियां, इंजेक्शन और आइयूसीडी जैसी सामग्री का स्टॉक ऑनलाइन दर्ज होगा. किस केंद्र पर कितनी सामग्री उपलब्ध है और कहां कमी है. यह पोर्टल से पता लगाया जा सकेगा. साथ ही जहां आवश्यकता होगी. वहां इसे उपलब्ध कराया जायेगा. इससे सप्लाई चेन और भी पारदर्शी और समय पर होगी. उन्होंने बताया कि इस प्रणाली के लागू होने से स्टॉक खत्म होने जैसी समस्या पर नियंत्रण हो सकेगा और जरूरतमंद दंपत्तियों को समय पर सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी. डीपीएम ने बताया कि जिले में आठ सितंबर से परिवार नियोजन पखवाड़ा आरंभ हो रहा है. जो 20 सितंबर तक चलेगा. इसके लिये जिले को कुल 655 बंध्याकरण तथा नसबंदी का लक्ष्य दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसमें 600 बंध्याकरण और 55 नसबंदी का लक्ष्य निर्धारित है. ऐसे में इस एफपीएलएमआईएस से कार्यक्रम के संचालन को गति मिलेगी. मौके पर सभी एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम, फार्मेसिसिस्ट, बीएमईओ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel