हवेली खड़गपुर प्रखंड के चार पंचायतों में गुरुवार को जीविका संगठनों द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एकता जीविका रमनकाबाद पूर्वी, ज्योति जीविका दरियापुर-1, सुगंध जीविका मंझगाय एवं शिव जीविका गंगटा में आयोजित संवाद कार्यक्रम की शुरुआत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से की गई. इसके बाद महिलाओं ने अपने जीवन में आए बदलावों को साझा किया. संवाद में शांति दीदी ने बताया कि उनके सभी बच्चे सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे हैं और उनकी पुत्री को प्रोत्साहन राशि का लाभ मिला है. सीमा ने साइकिल योजना का लाभ मिलने से बेटी को स्कूल जाने में सुविधा हुई है. गीता कुमारी ने उद्यमी योजना के माध्यम से अपना व्यवसाय प्रारंभ करने की जानकारी दी. इसके अलावा महिलाओं ने व्यक्तिगत, ग्रामीण और पंचायत स्तरीय कई समस्याओं व आकांक्षाओं को भी रखा. शांति ने अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सा सेवा, गुड़िया ने सभी ग्राम संगठनों के लिए स्थायी भवन, विमला ने महिलाओं के लिए बस सेवा, सोनम ने फसल बीमा और उचित मुआवजा, वीना ने डिग्री कॉलेज, रीता ने नल-जल योजना से जलापूर्ति एवं सड़क की समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की. वहीं महिलाओं ने घरेलू हिंसा को रोकने, बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देने और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने की सामूहिक शपथ ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है