बालक को गोली मारने में चल रहा था फरार, पटना से हुई थी गिरफ्तारी
मुंगेरपुलिस कस्टडी से फरार धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी अपराधी नीतीश कुमार शुक्रवार की अहले सुबह पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया. गोली उसके पैर में लगी है. जिसे इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने अपराधी के पास से एक पिस्टल व कारतूस सहित एक देशी कट्टा बरामद किया है.
बताया जाता है कि 7 जनवरी 2025 को धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में सिगरेट नहीं लाने पर अपराधियों ने 8 वर्षीय बालक अंशु को गोली मार दी थी. जिसका इलाज आज भी चल रहा है. इस मामले में गोविंदपुर निवासी कुख्यात नीतीश कुमार को नामजद किया गया था. धरहरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार को पटना से नीतीश को उसके सहयोगी प्रमोद के साथ गिरफ्तार किया. जिसे लेकर पुलिस धरहरा थाना पहुंची. पूछताछ में उसने बताया कि उक्त घटना में प्रयुक्त पिस्तौल को उसने मुरकट्टा स्थान के समीप छिपा दिया. पुलिस गिरफ्तार नीतीश को लेकर धरहरा थाना क्षेत्र के मुरकट्टा स्थान पहुंची. जहां से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल बरामद किया. पुलिस वहां जब्ती सूची तैयार करने लगी. इसी दौरान नीतीश हथकड़ी से हाथ निकाल कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिसके बाद कई थानों की पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान शुरू किया. इसी दौरान धरहरा थाना पुलिस की गश्ती टीम को सूचना मिली कि नीतीश मुरकट्टा स्थान से बसौनी की ओर गया है. शुक्रवार की सुबह लगभग 4 बजे गश्ती गाड़ी मुरकट्टा स्थान की ओर गयी तो झाड़ी में छिपा नीतीश ने गश्ती टीम पर फायरिंग कर भागने लगा. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलायी. जो नीतीश के दाहिने पैर में लगी और वह वहीं पर गिर गया. जिसे पुलिस गिरफ्तार कर तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने इस दौरान नीतीश के पास से एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस भी जब्त किया है. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने नीतीश को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गुरुवार को धरहरा थाना पुलिस ने पटना से अपराधी नीतीश को गिरफ्तार किया. घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा बरामदगी को लेकर पुलिस टीम जब मुरकट्टा स्थान गयी तो एक देशी कट्टा वहां बरामद किया. इसी दौरान हाथ में लगी हथकड़ी से हाथ निकाल कर पुलिस को चकमा देते हुए नीतीश भाग गया. शुक्रवार की सुबह जब पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जबावी कार्रवाई में अपराधी के पैर में गोली लगी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पास से पुलिस टीम ने एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस भी जब्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है