पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी किया बरामद, जांच में जुटी एफएसएल की टीम
हर बिंदु पर हो रही जांच, नहीं बचेगा हत्यारा : एसपी
मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नयाटोला बेनीगीर में शुक्रवार की दोपहर घर में घुस कर अपराधियों ने एक 13 वर्षीय बच्ची समीरा परवीन की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. जिस समय बच्ची की नृशंस हत्या की गयी, उस समय उसके घर वाले और गांव के सभी छोटे-बड़े पुरुष अलविदा की नमाज अदा करने के लिए मस्जिद गये हुए थे और बच्ची घर में अकेली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की है. वहीं एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटा कर अपने साथ ले गयी. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने भी घटनास्थल पहुंच कर मामले की तहकीकात की. इधर घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है.
बताया जाता है कि नया टोला बेनीगीर निवासी मो. फकरूद्दीन बेनीगीर मस्जिद में मुअज्जिन का काम करते हैं. शुक्रवार को माह-ए-रमजान के अलविदा की नमाज की तैयारी करने वह सुबह में ही घर से निकल कर मस्जिद चले गये. इधर घर में उसके छोटे-छोटे सात बच्चे थे. गांव के सभी मर्द मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए चले गये. इसी दौरान किसी ने घर में घुस कर फकरूद्दीन की 13 वर्षीय बेटी समीरा परवीन की कुल्हाड़ी से काट कर नृशंस हत्या कर दी. नमाज से लौटने के बाद उसके भाई ने देखा कि समीरा खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई है. जिसे आनन-फानन में उठा कर सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. जबकि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी पुलिस ने बरामद कर लिया. हत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. शीघ्र ही घटना का उद्भेदन करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार किया जायेगा.
सैयद इमरान मसूद, पुलिस अधीक्षकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

