9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगरानी जांच में 14 गुरुजी के प्रमाण-पत्र मिले फर्जी

जालसाजी. डीपीअो स्थापना को प्राथमिकी कराने का आदेश निगरानी विभाग की जांच की आंच मुंगेर जिले के नियोजित शिक्षकों पर पड़ने लगी है. विभाग के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने डीपीओ स्थापना को 14 फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. जिससे फर्जी डिग्री पर नौकरी करने वाले नियोजित […]

जालसाजी. डीपीअो स्थापना को प्राथमिकी कराने का आदेश

निगरानी विभाग की जांच की आंच मुंगेर जिले के नियोजित शिक्षकों पर पड़ने लगी है. विभाग के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने डीपीओ स्थापना को 14 फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. जिससे फर्जी डिग्री पर नौकरी करने वाले नियोजित शिक्षकों के बीच हड़कंप मच गया है
.
मुंगेर : बिहार में बड़े पैमाने पर शिक्षक नियोजन में नियोजन इकाई द्वारा अनियमितता बरती गयी थी. जिसके आलोक में पटना उच्च न्यायालय ने प्रदेश के उच्चतर माध्यमिक से लेकर प्राथमिक विद्यालयों में नियोजित लगभग साढ़े तीन लाख शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया, उनके शैक्षणिक एवं प्रशैक्षनिक प्रमाण पत्रों की सत्यता की जांच निगरानी विभाग से करवाने का आदेश राज्य सरकार को दिया था. जिसके बाद निगरानी विभाग ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं स्थापना डीपीओ के माध्यम से शिक्षकों के नियोजन से संबंधित फोल्डर नियोजन इकाई से प्राप्त किया.
जब फोल्डर की जांच निगरानी विभाग ने करायी तो मेधा सूची, शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया. निगरानी विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को फर्जी प्रमाण पत्र वाले शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
कहते हैं डीइओ : डीइअो केके शर्मा ने कहा कि निगरानी विभाग की जांच में 14 नियोजित शिक्षकों का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है. इसके खिलाफ निगरानी विभाग के आदेश पर डीपीओ स्थापना को संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है.
इन शिक्षकों पर होगा मुकदमा दर्ज
मुफस्सिल क्षेत्र के 13 तथा टेटिया बंबर के एक शिक्षक के खिलाफ थाना में मुकदमा दर्ज किया जायेगा. जिन शिक्षकों पर प्रमाण पत्र फर्जी होने पर कार्रवाई की जायेगी. उसमें कुतलुपुर पंचायत के मुकुंद बिहारी, शंकरपुर की अर्चना गुप्ता, मो. यासिन, रंजना कुमारी, शाहिना परवीन, नौवागढ़ी उत्तरी से निभा कुमारी, नौवागढ़ी दक्षिणी से अशोक कुमार, सगुफ्ता परवीन, मो. एजाज, मय पंचायत से प्रेम शरण, शमा परवीन, प्रीति कुमारी, श्रीमतपुर पंचायत से संतोष कुमार शामिल हैं. जबकि टेटियाबंबर से राजनीति प्रसाद एवं सुधांशु कुमार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें