17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब की दर्जन भर भट्ठियां ध्वस्त, 30 लीटर शराब बरामद

शराब बनानेवाले पहाड़ों में जा छिपे धरहरा : धरहरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित विलोखर में अवैध शराब निर्माताओं व विक्रेताओं के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. थानाध्यक्ष अविनाश चंद्रा के नेतृत्व में पुलिस बलों ने दर्जनों अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए सैकड़ों लीटर पानी में उबाले गये महुआ को नष्ट किया. […]

शराब बनानेवाले पहाड़ों में जा छिपे

धरहरा : धरहरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित विलोखर में अवैध शराब निर्माताओं व विक्रेताओं के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. थानाध्यक्ष अविनाश चंद्रा के नेतृत्व में पुलिस बलों ने दर्जनों अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए सैकड़ों लीटर पानी में उबाले गये महुआ को नष्ट किया. वहीं मौके पर से 30 लीटर शराब को जब्त किया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिलोखर गांव में व्यापक पैमाने पर अवैध महुआ शराब का निर्माण धड़ल्ले से चल रहा है.
साथ ही महुआ शराब को ऊंची कीमत पर बेचा जा रहा है. जिस पर पुलिस ने बिलोखर गांव की घेराबंदी की. इस दौरान गांव में पुलिस को देख शराब निर्माता भट्ठी और शराब को छोड़ पहाड़ों में छिप गये. पुलिस ने दर्जन भर से अधिक अवैध महुआ शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की. इस अभियान में पुलिस पदाधिकारी अक्षय कुमार सिंह, विजय कुमार मिश्रा, लाल बाबू पासवान सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें