जनसभा. शैलेश कुमार व आरसीपी सिंह ने किया संबोधित
Advertisement
सड़क मार्ग से जुड़ेगा दियारा क्षेत्र : मंत्री
जनसभा. शैलेश कुमार व आरसीपी सिंह ने किया संबोधित खगड़िया के गोगरी से झौवा बहियार हरिणमार तक सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा किया जायेगा. शराबबंदी के बाद बिहार का माहौल बदला है. बरियारपुर : शराबबंदी को लेकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. आज मुट्ठी भर लोग सरकार को बदनाम करना चाहते हैं. […]
खगड़िया के गोगरी से झौवा बहियार हरिणमार तक सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा किया जायेगा. शराबबंदी के बाद बिहार का माहौल बदला है.
बरियारपुर : शराबबंदी को लेकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. आज मुट्ठी भर लोग सरकार को बदनाम करना चाहते हैं. जबकि शराबबंदी के बाद बिहार का माहौल बदला है और लोग अमन-चैन की जिंदगी जी रहे हैं. ये बातें राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने बुधवार को दियारा क्षेत्र झौवाबहियार एवं हरिणमार में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही. सभा को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह ने भी संबोधित किया.
मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि खगड़िया के गोगरी से झौवाबहियार हरिणमार तक सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा किया जायेगा. सड़क निर्माण में 400 मीटर में व्यवधान उत्पन्न हुआ है जिसे जल्द दूर कर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के अंतिम गांव तक विकास पहुंचे इसके लिए दिन रात लगे हुए हैं. इस अवसर पर सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि शराबबंदी से सबसे ज्यादा फायदा गरीबों को हुआ है.
जैसे शराब बनाना, बेचना व पीना कानूनन अपराध है वैसे ही दहेज लेना भी कानूनन अपराध है. जिसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ठोस व्यवस्था करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा के समाप्त होने पर किसी को भी बेटी बोझ नहीं लगेगी. स्थानीय समस्याओं पर उन्होंने कहा कि हाई स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक नहीं है. इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है. दियारा में अधिक मात्रा में मक्का की उपज होती है. इसके लिए मक्का से बनने वाले खाद्य पदार्थों का उद्योग लगाकर इस क्षेत्र को आर्थिक रूप से सबल बनाया जायेगा.
सड़क निर्माण के बाद यातायात की सुविधा लोगों को मिलने लगेगी और दियारा का यह इलाका विकास से अछूता नहीं रहेगा. इस मौके पर जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष संतोष सहनी सहित अन्य मौजूद थे. जबकि सभा की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्णदेव मंडल ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement