वारदात. हेरुदियारा में आन की लड़ाई में हो गयी हत्या
Advertisement
चुपके से शादी करवाने में चली गयी दरोगा की जान
वारदात. हेरुदियारा में आन की लड़ाई में हो गयी हत्या पांच दिन पहले दरोगा ने अमर की शादी करायी थी. अमर के परिजनों को बुरा लगा था. मुंगेर : सफियाबाद थाना क्षेत्र के हेरुदियारा गांव में रविवार की देर रात बिदवारा मंडल टोला निवासी दरोगा मंडल की गोली मार कर हत्या से परिजनों में कोहराम […]
पांच दिन पहले दरोगा ने अमर की शादी करायी थी. अमर के परिजनों को बुरा लगा था.
मुंगेर : सफियाबाद थाना क्षेत्र के हेरुदियारा गांव में रविवार की देर रात बिदवारा मंडल टोला निवासी दरोगा मंडल की गोली मार कर हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना के संबंध में परिजनों का मानना है कि दरोगा की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी़ इसकी हत्या सिर्फ चुपके से एक युवक की शादी करवा देने के कारण हुई है. शादी को लेकर युवक के परिवार वाले काफी नाराज थे़ घटना की विभिन्न बिंदुओं को लेकर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है़
चुपके से शादी करवाना पड़ा महंगा: बताया जाता है कि हेरुदियारा निवासी दशरथ मंडल के पुत्र अमर मंडल का विवाह हवेली खड़गपुर प्रखंड के भदौरा गांव में तय हुआ था़ किंतु अमर के परिवार वालों के डिमांड में लड़की पक्ष वाले खड़े नहीं उतर रहे थे़ दरोगा एवं अमर में काफी दोस्ती थी. उसने इस बात को लेकर अमर को काफी समझाया-बुझाया, जिसके बाद अमर अपने परिवार वालों को जानकारी दिये बिना चुपके से शादी करने को तैयार हो गया़ दरोगा का भतीजा अभिषेक कुमार ने बताया कि पांच दिन पूर्व दरोगा ने अमर की शादी भदौरा में करवायी थी़ इसके बाद से अमर के परिवार वाले दारोगा से काफी नाराज थे उसने बताया कि रविवार को अमर ने दारोगा को अपने घर पर खाने को बुलाया था़ परिजनों का मानना है कि अमर के परिवार वालों ने ही दरोगा की हत्या की है़
दो बच्चों के सिर उठ गया पिता का साया
दरोगा मंडल की गोली मार कर हत्या कर देने के बाद से परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है़ दरोगा की पत्नी सपना देवी अपने-आप को संभाल नहीं पा रही है़ वहीं दरोगा के दो मासूम बच्चे दिव्यांशु (3 साल) तथा आरुषी (1 माह) को देख आस- पड़ोस के लोगों की आंखे भी नम हो गयी है़ बच्चे ने ठीक से पिता को पहचाना भी नहीं था, उसके सिर से पिता साया हट गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement