संग्रामपुर : सरकारी विद्यालयों की व्यवस्था में सुधार को लेकर बनी शिक्षा समिति इन दिनों निरंकुश हो चुकी है. इसका उदाहरण मध्य विद्यालय मकनपुर के विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष श्रवण मंडल द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिये गये आवेदन में स्पष्ट किया है. सोमवार को उन्होंने बीइओ देवनंदन तांती को बताया कि करीब 8 बजे मध्य विद्यालय मकनपुर पहुंचे. वहां बच्चों की शिकायत पर मीनू के अनुसार नहीं बन रहे भोजन की जांच में पाया कि हरी सब्जी नहीं थी.
विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजन जायसवाल को छोड़ कर शेष तीन शिक्षक उपस्थित थे. उन्होंने विद्यालय की पंजी उठाकर जांचने का प्रयास किया तो उसी समय प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजन जायसवाल पहुंचे और उनके हाथ से पंजी छीनकर धक्का देकर बाहर निकाल दिया. जिससे वे बीइओ कार्यालय पहुंचे और आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की. इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि सारे आरोप निराधार हैं.