50 हजार लेकर गोली मारने वाला पगला यादव गिरफ्तार
Advertisement
बेटी के प्रेम प्रसंग में अधिवक्ता की हत्या
50 हजार लेकर गोली मारने वाला पगला यादव गिरफ्तार मुंगेर : बेटी के प्रेम प्रसंग में बाधक बनने के कारण अधिवक्ता जलधर यादव को जान गंवानी पड़ी. अधिवक्त के पड़ोसी मनोहर ने अपने साथियों के साथ मिल कर गोली मारी. इसका खुलासा पुलिस के हत्थे चढ़े पीके रंजन उर्फ पगला यादव ने किया. उसने कबूल […]
मुंगेर : बेटी के प्रेम प्रसंग में बाधक बनने के कारण अधिवक्ता जलधर यादव को जान गंवानी पड़ी. अधिवक्त के पड़ोसी मनोहर ने अपने साथियों के साथ मिल कर गोली मारी. इसका खुलासा पुलिस के हत्थे चढ़े पीके रंजन उर्फ पगला यादव ने किया. उसने कबूल किया कि गोली मारने के लिए उसे 50 हजार रुपये मनोहर ने दिये थे.
अधिवक्ता को पहली गोली खुद मनोहर ने मारी, जबकि दूसरी गोली उसने मारी थी.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे अपराधियों ने अधिवक्ता जलधर यादव की गोली मार कर हत्या कर दी थी. अनुसंधान में पता चला कि अधिवक्ता के पड़ोसी रामानंद यादव का पुत्र मनोहर यादव एवं लुखो यादव का पुत्र पीके रंजन उर्फ पगला यादव ने मिल कर जलधर यादव को गोली मारी.
घटनास्थल पर पुलिस को बायें पैर का हवाई चप्पल भी मिला था. जांच के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद पगला यादव को लोगों ने भागते हुए देखा था. पुलिस ने पगला यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान उसके घर पर दायें पैर का वही हवाई चप्पल भी मिला, जिसका जोड़ा घटनास्थल से मिला था. पगला की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. एसपी ने बताया
कि पगला यादव ने स्वीकार किया कि है मनोहर यादव ने 50 हजार रूपये देकर उसे अपने साथ मिला कर अधिवक्ता के हत्या की साजिश रची थी़ अधिवक्ता की बेटी की शादी होने वाली थी और मनोहर किसी भी कीमत पर शादी रूकवाना चाहता था. एसपी ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व भी पगला यादव ने पड़हम निवासी जयकिशोर साह की गोली मार कर हत्या कर दी थी. उस मामले में वह जेल जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement