मुंगेर : मुंगेर के बैंक परिसर में उचक्कों की सक्रियता एक बार फिर बढ़ गयी है. मंगलवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बड़ी बाजार मुख्य शाखा प्रांगण से उचक्कों ने एक बाइक का डिक्की तोड़ कर 65 हजार रुपये गायब कर दिया. इस मामले में बरियारपुर ब्रह्मस्थान निवासी जितेंद्र कुमार शर्मा ने कोतवाली थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. प्राप्त समाचार के अनुसार जितेंद्र कुमार शर्मा मंगलवार को मोटर साइकिल से बड़ी बाजार एसबीआइ शाखा स्थित एटीएम से पैसा निकालने के लिए पहुंचा.
उन्होंने मोटर साइकिल को परिसर में लगा कर एटीएम से पैसा निकालने के लिए अंदर घुसा. जब बाहर आया तो उसके मोटर साइकिल की डिक्की टूटी हुई और डिक्की में रखा पैसे से भरा बैग गायब था. उन्होंने बताया कि वह एलआइसी एजेंट का काम करता है. पार्टी का प्रीमियम भरने के लिए 65,000 रुपये थे. जिसे डिक्की में रखा था. उच्चकों ने पैसों से भरा जो बैग उड़ाया उसमें एलआइसी का पेपर, पार्टी का आधार कार्ड, कैनरा बैंक का बचत खाता, सहारा का कागजात एवं अन्य कागजात भी थे. कोतवाली थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन लिया गया है. जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.