हादसा. एक दिन में एक घर से नकली दो अर्थी
Advertisement
अलग-अलग हादसे में तीन की गयी जान
हादसा. एक दिन में एक घर से नकली दो अर्थी साफियाबाद चौबटिया, हेरूदियारा व जमालपुर में हुई घटना़ मुंगेर : सफियासराय थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में अनियंत्रित स्कार्पियो वाहन के धक्के से एक छह वर्षीय बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना मुंगेर-जमालपुर पथ के सफियासराय चौबटिया पर हुई. जिसमें […]
साफियाबाद चौबटिया, हेरूदियारा व जमालपुर में हुई घटना़
मुंगेर : सफियासराय थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में अनियंत्रित स्कार्पियो वाहन के धक्के से एक छह वर्षीय बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना मुंगेर-जमालपुर पथ के सफियासराय चौबटिया पर हुई. जिसमें यदुनंदन यादव की मौत हो गयी.
धरहरा प्रखंड के पचरुखी गांव निवासी 40 वर्षीय यदुनंदन यादव अपने मृत चाचा छब्बू यादव का अंतिम संस्कार करने परिजनों के साथ ट्रैक्टर से मुंगेर जा रहे थे. सफियाबाद के समीप मृतक के एक परिजन अंतिम दर्शन के लिए रुके हुए थे़ शव का दर्शन करवाने के लिए यदुनंदन ट्रैक्टर से जैसे ही नीचे उतरे, बगल से गुजर रहे स्कॉर्पियो वाहन की चपेट में आ गये. गंभीर रूप से घायल हो गये. तत्काल ही परिजनों ने इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया़ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी़ एक ही परिवार से महज 24 घंटे के अंदर दो अरथी निकली.
वहीं दूसरी घटना राष्ट्रीय उच्च पथ 80 में हेरूदियारा में हुई. जहां देवनंदन सिंह की पुत्री मुन्नी कुमारी की मौत हो गयी. वहीं चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. दिन के ग्यारह बजे देवनंदन सिंह की पुत्री मुन्नी कुमारी मुंगेर-लखीसराय मुख्यमार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को पार कर दुकान जा रही थी़ इसी क्रम में मुंगेर से लखीसराय की ओर तेज रफ्तार से जा रहा एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन बच्ची को रौंदते हुए निकल गया़
आसपास के लोग जब तक दौड़ कर बच्ची के समीप पहुंचे, तब तक मुन्नी की मौत हो चुकी थी. बच्ची की मौत को लेकर परिजन काफी आक्रोशित हो उठे़ किंतु कुछ स्थानीय बुद्धिजीवियों ने समझा-बुझा कर परिजनों को शांत किया़ इधर, सफियाबाद ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया़ घटना को लेकर बच्ची के माता-पिता सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement