श्रावणी मेला 2016. धूप में कांवरियों की बढ़ रही परेशानी
Advertisement
चल कांवरिया शिव के धाम
श्रावणी मेला 2016. धूप में कांवरियों की बढ़ रही परेशानी शिव की भक्ति में रात और दिन का अंतर खत्म स्वयंसेवी संस्थाएं पहुंचा रहीं कांवरियों को राहत तारापुर/संग्रामपुर : सुल्तानगंज से देवघर कच्चा कांवरिया पथ शिव भक्तों का जयकारों से गूंज रहा है. ज्यों-ज्यों सावन के दिन बीत रहा है, कांवरियां तीर्थ यात्रियों की भीड़ […]
शिव की भक्ति में रात और दिन का अंतर खत्म
स्वयंसेवी संस्थाएं पहुंचा रहीं कांवरियों को राहत
तारापुर/संग्रामपुर : सुल्तानगंज से देवघर कच्चा कांवरिया पथ शिव भक्तों का जयकारों से गूंज रहा है. ज्यों-ज्यों सावन के दिन बीत रहा है, कांवरियां तीर्थ यात्रियों की भीड़ भी बढ़ रही है. इसके साथ ही इस चिलचिलाती धूप में कांवरियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन शिव के प्रति प्रगाढ़ भक्ति का आलम यह है कि कांवरिया पथ में दिन और रात का अंतर अब खत्म हो गया है. कांवरिया पथ में जहां एक ओर सरकारी व्यवस्था है वहीं स्वयंसेवी संगठनों का सेवा भाव देखते ही बन रहा है.
कई वर्षों से कांवरिया पथ के कुमरसार में सत्य साई सेवा शिविर लगता रहा है.
यहां कांवरियों को गर्म पानी, नीबू पानी के साथ-साथ दवाइयां भी दी जाती है. वास्तव में स्वयंसेवी संस्थाओं में कांवरियों को एक अलग तरह की समर्पित सेवा का एहसास होता है. सत्य साई सेवा शिविर कुमरसार में बैठे नेपाल के सौरभ बम बताते हैं कि वे 25 वर्षों से कांवर यात्रा कर रहे हैं. हमें शांति का एहसास इस शिविर में मिलता है. वहीं सत्य साई सेवा संगठन से जुड़े जीतेंद्र नाथ चौधरी कहते हैं कि यहां सब कुछ साईं कृपा से होता है.
ग्रामीण डॉक्टर का बोलबाला
श्रावणी मेला में स्वास्थ्य विभाग भले ही अपनी व्यवस्था पर खुश हों. लेकिन कांवरिया पथ में झोला छाप चिकित्सकों की भी भरमार है, जो मौका मिलते ही भक्तों का शोषण करने से बाज नहीं आते. गुरुवार को हजारीबाग के कांवरियों का जत्था के एक श्रद्धालु के पांव में छाले पड़ गये. जिसका इलाज तथा बैंडेज दवाई के बदले एक झोला छाप चिकित्सक ने 570 रुपये लिया. वैसे कांवरियों ने इसका विरोध किया. बावजूद राशि देकर कांवरियों का दल आगे निकल गया.
जेनेरेटर के भरोसे जगमगा रहा कांवरिया पथ : लाख प्रयास के बावजूद कच्चा कांवरिया पथ में विद्युत विभाग द्वारा अनियमित बिजली आपूर्ति निरंतर जारी है. फलत: जेनेरेटर के भरोसे कांवरिया पथ जगमग हो रहा. कांवरिया मार्ग में दुकान लगाने वाले दर्जनों दुकानदार बताते हैं कि बिजली विभाग के कर्मी द्वारा दुकानों में बिजली कनेक्शन के नाम पर भारी वसूली की गयी. लेकिन हाल यह है कि 24 घंटे में महज 16 से 18 घंटे बिजली मिल रही. फलत: दुकानदारों को जेनेरेटर के सहारे काम चलाना पड़ रहा. इस संदर्भ में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि बिजली 18 से 20 घंटे दिया जा रहा है. लोकल फाल्ट के कारण कुछ परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement