गंगा का बढ़ रहा पानी.
Advertisement
दियारा क्षेत्र में फैल रहा गंगा का पानी, प्रभावित हुए किसान
गंगा का बढ़ रहा पानी. विभिन्न स्थानों पर गंगा का जलस्तर स्थान जलस्तर डेंजर लेवल मुंगेर 37.79 मीटर 39.33 मीटर भागलपुर 32.96 मीटर 33.68 मीटर कहलगांव 31.26 मीटर 31.09 मीटर साहेबगंज 27.56 मीटर 27.25 मीटर फरक्का 22.94 मीटर 22.25 मीटर मुंगेर : पिछले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में 4 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई […]
विभिन्न स्थानों पर गंगा का जलस्तर
स्थान जलस्तर डेंजर लेवल
मुंगेर 37.79 मीटर 39.33 मीटर
भागलपुर 32.96 मीटर 33.68 मीटर
कहलगांव 31.26 मीटर 31.09 मीटर
साहेबगंज 27.56 मीटर 27.25 मीटर
फरक्का 22.94 मीटर 22.25 मीटर
मुंगेर : पिछले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में 4 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है़ मंगलवार को जलस्तर जहां 37.75 मीटर दर्ज की गयी थी, वहीं बुधवार की शाम 6 बजे जलस्तर 37.79 तक पहुंच गया. गंगा का पानी अब दियारा व चौर क्षेत्र में फैलने लगा है. इस कारण से भी जलस्तर का रफ्तार थोड़ा धीमा हुआ है़ हालांकि उफनाई गंगा ने अब दियारा वासियों को सताना आरंभ कर दिया है़
गंगा के जलस्तर में भले ही व्यापक पैमाने पर बढ़ोतरी नहीं हो रही हो़
किंतु दियारा क्षेत्र में गंगा के पानी का विस्तार बृहद पैमाने पर जारी है़ हाल यह है कि कुतलुपुर, जाफरनगर, टीकारामुपर में अब सिर्फ लोगों के घर ही सुरक्षित बचे हुए हैं. किसानों के लगभग फसल ने जल समाधी ले ली है़ वहीं सदर प्रखंड के चिकदह बहियार तथा जानकीनगर बहियार में भी बाढ़ का पानी फैलने लगा है़ सूत्रों की मानें तो अब तक सैकड़ों बीघा खेत में लगे फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुका है़ बाढ़ के पानी में डूबे हुए मकई व अन्य फसलों को समय से पहले ही काट कर किसान अपने मवेशियों को खिलाने पर विवश हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement