मुंगेर : जिले के विभिन्न प्रखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित करने के लिए मंगलवार को त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला प्रारंभ हुआ. बरियारपुर, संग्रामपुर एवं टेटियाबंबर में आयोजित कार्यशाला में पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायतों के उद्भव व विकास तथा प्रतिनिधियों के अधिकार-कर्तव्य की जानकारी दी गयी. पंचायत प्रतिनिधियों को बताया गया कि वे किस प्रकार अपने अधिकार का प्रयोग कर गांव-टोले में विकास की रोशनी पहुंचा सकते हैं.
Advertisement
निर्वाचित प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
मुंगेर : जिले के विभिन्न प्रखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित करने के लिए मंगलवार को त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला प्रारंभ हुआ. बरियारपुर, संग्रामपुर एवं टेटियाबंबर में आयोजित कार्यशाला में पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायतों के उद्भव व विकास तथा प्रतिनिधियों के अधिकार-कर्तव्य की जानकारी दी गयी. पंचायत प्रतिनिधियों को बताया गया कि वे किस प्रकार […]
बरियारपुर : बरियारपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन बीडीओ राजेश कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह एवं मुखिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर प्रशिक्षक संजय पांडेय, शिवशंकर सिंह, अरविंद शर्मा, संजय कुमार ,मुखिया रूबी देवी,
संजय कुमार शर्मा, सुनील कुमार सोलंकी, संजय कुमार सिंह, पूनम देवी सहित मुखिया व वार्ड सदस्य उपस्थित थे. तारापुर : प्रखंड के बीआरसी भवन में प्रखंड के तीन पंचायत के मुखिया, उपमुखिया एवं वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. जिसका शुभारंभ बीडीओ दुर्गाशंकर ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने एसीसीसी, इंदिरा आवास, बीपीएल सूची, प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया. वहीं आपूर्ति पदाधिकारी कमल जायसवाल ने आपूर्ति संबंधित जानकारी दी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार चौधरी ने किसानों को मिलने वाले लाभ के संबंध में बिस्तारपूर्वक बताया. मौके पर बीएल कुशवाहा, मुखिया मो. ईसराईल एवं किरण चौधरी, उपमुखिया मो. ईशा, प्रकाश साह एवं चन्द्रगुप्त सिंह सहित तीनों पंचायत के वार्ड सदस्य मौजूद थे.
संग्रामपुर : प्रखंड के निर्वाचित मुखिया, वार्ड सदस्य एवं पंचायत सचिव के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मंगलवार को अंबेदकर भवन में भूमि सुधार उपसमाहर्ता पुष्पेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से कार्यक्षमता के साथ-साथ कार्य दक्षता में भी वृद्धि होती है. कभी-कभी छोटी-छोटी बातें भी कठिनाई देती है. बीडीओ प्रीतम आनंद, बीएओ रामाधार चौधरी, प्रखंड सांख्यिकी सहायक रंजन दास ने प्रशिक्षण के उद्देश्य को बताया. प्रशिक्षण में कुसमार, दुरमट्ठा एवं ददरीजाला पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने भाग लिया. यह प्रशिक्षण तीन दिनों तक चलेगा. मौके पर प्रशिक्षक रवींद्र कुमार मंडल, कुमार आदर्श, जीतेंद्र कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह सहित प्रखंड के निर्वाचित प्रतिनिधि मौजूद थे.
टेटियाबंबर : टेटियाबंबर प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को पंचायत प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन बीडीओ अजीत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि पंचायत के विकास में ईमानदारीपूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करें ताकि पंचायत का समुचित विकास हो सके. मौके पर मुखिया गणेश यादव, नित्यानंद यादव, निर्मला देवी सहित पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement