ठंडे बस्ते में बंद है छपरा कोर्ट में बंद कैदी के रिमांड की प्रक्रिया
Advertisement
नहीं हुई चोरी व छिनतई की घटनाओं का उद्भेदन
ठंडे बस्ते में बंद है छपरा कोर्ट में बंद कैदी के रिमांड की प्रक्रिया मुंगेर : मुंगेर पुलिस छिनतई व चोरी की घटना का उद्भेदन करने में विफल रही है. दो माह में भी न तो छिनतई के मामले में पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकी और न ही चोरी के मामलों का उद्भेदन कर […]
मुंगेर : मुंगेर पुलिस छिनतई व चोरी की घटना का उद्भेदन करने में विफल रही है. दो माह में भी न तो छिनतई के मामले में पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकी और न ही चोरी के मामलों का उद्भेदन कर पायी है. इतना ही नहीं छिनतई मामलों में पहचान के बावजूद अब तक मुंगेर पुलिस अपराधी को रिमांड पर भी नहीं ले सकी है.
छिनतई मामलों में कुछ नहीं कर सकी पुलिस : कासिम बाजार थाना क्षेत्र में 6 जुलाई को मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने संवेदक निरंजन शर्मा के बेलन बाजार स्थित घर के सामने ही उनके स्टॉफ से 10 लाख रुपये की छिनतई कर ली. अपराधियों ने उस समय छिनतई किया जब वह बैंक से पैसे निकाल कर संवेदक के घर के सामने पहुंचा
और बैग लेकर वाहन से उतरा. जुलाई माह में अपराधियों ने तीन चार घटनाओं को अंजाम दिया. बैंक के अंदर में उपभोक्ताओं का पैसा उड़ा लिया. लेकिन एक भी मामले में पुलिस कुछ नहीं कर सकी. बिहार के विभिन्न जिलों से लेकर दिल्ली तक का मुंगेर पुलिस ने सफर तय किया. परंतु पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी.
चोरी मामले की जांच में पिछड़ गयी पुलिस : जून माह में चोरों ने खूब आतंक मचाया. कोतवाली थाना क्षेत्र के सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय, सिविल सर्जन कार्यालय के टेली मेडिसीन सेंटर एवं मॉडल स्कूल से दर्जन भर कंप्यूटर सेट की चोरी हुई. 12 जुलाई को कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर मुहल्ला में चोरों ने 5 लाख से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया. जबिक 15 जुलाई की रात में चोरों ने कासिम बाजार थाना
क्षेत्र के वार्ड संख्या 42 के बार्ड पार्षद सुनील राय के घर नगदी सहित 8 लाख रुपये के जेबरात की चोरी कर ली. दो दिन बाद ही जमालपुर के इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में नगर परिषद जमालपुर के सिटी मैनेजर के घर भी चोरी की बारदात हुई. पटना से फारेंसिंक टीम मुंगेर पहुंच कर जांच किया. लेकिन चोरी के मामले की जांच में मुंगेर पुलिस पीछे छूट गयी.
कहते हैं पुलिस अधिकारी
एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा ने बताया कि न्यायालय की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. छपरा जेल से जब उसे मुंगेर मंडल कारा भेजा जायेगा तो पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछ ताछ करेगी.
फॉरेंसिक जांच के बाद भी आगे नहीं बढ़ी बात
आरोपी को नहीं ले सकी रिमांड पर
बढ़ती छिनतई की घटना को लेकर मुंगेर पुलिस ने शुरुआती दौर में कुछ जोर-आजमाइश किया. लेकिन समय के साथ ही कांडों में शामिल अपरधियों की खोज भी होने लगी. लेकिन इन छिनतई मामलों में पुलिस को पता चला कि छपरा में तिवारी गिरोह के जो सदस्य पुलिस द्वारा पकड़े गये. उसमें वैशाली जिले के नीरज उर्फ राजा की पहचान मुंगेर पुलिस ने 10 लाख छिनतई मामलों के आरोपियों से किया. जिसके बाद मुंगेर पुलिस छपरा जेल पहुंच कर उससे पूछताछ किया. पुलिस कहती रही कि उसे रिमांड पर लेने की कार्रवाई की जा रही है. लेकिन आजतक उस अपराधी को मुंगेर पुलिस रिमांड पर नहीं ले सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement