23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यपालक सहायक का परिणाम घोषित, 680 का चयन

मुंगेर : कार्यपालक सहायक नियोजन 2015 के लिए मुंगेर जिला प्रशासन ने योग्यता सूची का प्रकाशन कर दिया है. जिसे जिले के वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. जिसमें लिखित परीक्षा में चयनित कुल 1519 अभ्यर्थियों में से 680 अभ्यर्थी योग्य घोषित किये गये हैं. रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम […]

मुंगेर : कार्यपालक सहायक नियोजन 2015 के लिए मुंगेर जिला प्रशासन ने योग्यता सूची का प्रकाशन कर दिया है. जिसे जिले के वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. जिसमें लिखित परीक्षा में चयनित कुल 1519 अभ्यर्थियों में से 680 अभ्यर्थी योग्य घोषित किये गये हैं. रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है. सोशल मीडिया व्हाट्स पर भी रिजल्ट को लेकर चर्चा जोरों पर है.

पिछले 23 जुलाई से 29 जुलाई तक ली गयी कंप्यूटर दक्षता की पुनर्परीक्षा के रिजल्ट का प्रकाशन 30 जुलाई की रात की गयी. रात से ही अभ्यर्थी परिणाम जानने के लिए बेताब हो गये. मोबाइल के सहारे अभ्यर्थियों ने अपने रिजल्ट को जाना. मोबाइल पर ही लोग एक दूसरे के परिणाम को जानने के लिए फोन की घंटियां बजाना शुरू कर दिये. हालांकि पिछले मेरिट लिस्ट में कुल 651 अभ्यर्थियों को योग्य घोषित किया गया था जो बढ़ कर इस बार 680 पहुंच गया है.
विदित हो कि कार्यपालक सहायक की परीक्षा के लिए कुल 4552 आवेदकों ने आवेदन किया था. लिखित परीक्षा में 1519 परीक्षार्थी सफल हुए थे. उसके बाद कंप्यूटर दक्षता परीक्षा ली गयी थी. पूर्व में लिये गये परीक्षा में धांधली की शिकायत के बाद जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने जब जांच करायी थी तो इसमें अनियमितता पायी थी. फलत: उन्होंने पूर्व के दक्षता परीक्षा को रद्द करते हुए पुन: दक्षता परीक्षा लेने की घोषणा की. यह परीक्षा विगत 23 से 29 जुलाई तक ली गयी और 30 जुलाई की रात परिणाम का प्रकाशन कर दिया गया. जिसमें 680 परीक्षार्थी चयनित हुए.
कोटि चयनित अभ्यर्थी
सामान्य 198
पिछड़ा वर्ग 159
पिछड़ा वर्ग महिला 57
अतिपिछड़ा वर्ग 187
अनुसूचित जाति 77
अनुसूचित जनजाति 2
शीघ्र नियुक्ति की संभावना
दक्षता परीक्षा के परिणाम में जिस प्रकार मुंगेर जिला प्रशासन ने तेजी दिखायी है तो उससे यह संभावना बढ़ गयी है कि एक पखवारे के अंदर ही चयनित अभ्यर्थियों को आवश्यकता के अनुरूप नियुक्ति पत्र मिलेगा. चूंकि जिले के विभिन्न विभागों में बड़े पैमाने पर कंप्यूटर ऑपरेटर की आवश्यकता है. आरटीपीएस काउंटर से लेकर लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, विद्युत विभाग, मनरेगा, पंचायत सहित विभिन्न विभागों में कार्यपालक सहायक की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें