बरियारपुर : प्रखंड के उभ्भी वनवर्षा गांव में आदिवासी समुदाय के लोगों ने धूमधाम से नृत्य कर कर्मा पर्व मनाया. आदिवासी समुदाय यह पर्व आत्म शांति के लिए मनाते हैं. जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष आदिवासियों ने भाग लिया.
Advertisement
आदिवासी समुदाय ने मनाया कर्मा त्योहार
बरियारपुर : प्रखंड के उभ्भी वनवर्षा गांव में आदिवासी समुदाय के लोगों ने धूमधाम से नृत्य कर कर्मा पर्व मनाया. आदिवासी समुदाय यह पर्व आत्म शांति के लिए मनाते हैं. जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष आदिवासियों ने भाग लिया. आदिवासी समुदाय जो प्राय: पहाड़ों की तराई व जंगलों के बीच रहते है. जिनका धर्म व […]
आदिवासी समुदाय जो प्राय: पहाड़ों की तराई व जंगलों के बीच रहते है. जिनका धर्म व कर्म के बारे में कम लोग ही जानते है. अवध किशोर हेंब्रम ने बताया कि आदिवासी समाज में तीन प्रकार का कर्मा पर्व मनाया जाता है. जिस तरह अन्य समुदाय में बहन कर्मा-धर्मा पर्व मनाती है.
उसी तरह आदिवासी कुंवारी कन्या कर्मा भादो मास में मनाती है. जो अपने पारंपरिक वेश-भुषा में मनाती है. दूसरा गुरू-चेला कर्मा पर्व मनाया जाता है जो दुर्गा पूजा के समय मनाया जाता है. तीसरा कर्मा पर्व के रुप में मनाया जाता है नृत्य कर्मा पर्व. जो आत्मा की शांति के लिए मनाया जाता है. इस तीन तरह के कर्मा पर्व का आदिवासी समाज में महत्वपूर्ण माना जाता है. आदिवासी समुदाय अपनी संस्कृति को जिंदा बनाये रखती है.
इसी के तहत आदिवासियों ने नृत्य कर्मा पर्व मनाया. पारंपरिक वेश भूषा में आदिवासी समुदाय ने नृत्य किया और पूजा-अर्चना की. मौके पर शंभु हंसदा, राजेंद्र मरांडी, छट्ठु मरांडी, राजेश मरांडी सहित आदिवासी समुदाय के लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement