मुंगेर : मुफस्सिल थाना पुलिस ने बुधवार को शंकरपुर गांव में छापामार कर एक देसी राइफल व लोडेड कट्टा के साथ अपराधी मंटू यादव को गिरफ्तार किया. वह पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है तथा एक वर्ष पूर्व भी जेल से निकला था. यह गिरफ्तारी मुफस्सिल इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा के नेतृत्व में की गयी.
Advertisement
देसी राइफल व कट्टा के साथ मंटू धराया
मुंगेर : मुफस्सिल थाना पुलिस ने बुधवार को शंकरपुर गांव में छापामार कर एक देसी राइफल व लोडेड कट्टा के साथ अपराधी मंटू यादव को गिरफ्तार किया. वह पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है तथा एक वर्ष पूर्व भी जेल से निकला था. यह गिरफ्तारी मुफस्सिल इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष […]
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि शंकरपुर निवासी डोमन यादव का पुत्र मंटू यादव एक आपराधिक मामले में फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. साथ ही मुंगेर न्यायालय से उसके विरुद्ध कुर्की जब्ती का वारंट निर्गत था. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष को यह सूचना मिली कि फरारी मंटू यादव अपने घर पर ही रह रहा है. पुलिस ने जब छापेमारी की तो मंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.
साथ ही तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी राइफल व एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंटू यादव पूर्व से भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है और वह जेल जा चुका है. इस छापेमारी में मुफ्फसिल थाना के अवर निरीक्षक बलराम देव व सहायक अवर निरीक्षक उमाशंकर शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement