Advertisement
नीरज को रिमांड पर लेने की तैयारी
िजला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों का उद्भेदन किया. बेलन बाजार से दस लाख छिनतई के मामले छपरा जेल में बंद अपराधी को अिभयुवक्त बनाते हुए न्यायिक रिमांड पर लेने की कवायद तेज कर दी. दूसरी तरफ मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए एक को गिरफ्तार किया है. मुंगेर : मुंगेर के बेलन बाजार […]
िजला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों का उद्भेदन किया. बेलन बाजार से दस लाख छिनतई के मामले छपरा जेल में बंद अपराधी को अिभयुवक्त बनाते हुए न्यायिक रिमांड पर लेने की कवायद तेज कर दी. दूसरी तरफ मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए एक को गिरफ्तार किया है.
मुंगेर : मुंगेर के बेलन बाजार से दस लाख छिनतई के मामले में मुंगेर पुलिस अब छपरा जेल में बंद अपराधी नीरज कुमार को अभियुक्त बनाते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर मुंगेर लाने की कवायद कर रही है.
इस संदर्भ में कांड के अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी द्वारा न्यायिक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. विदित हो कि छपरा में पकड़ा गया नीरज उर्फ राजा की पहचान मुंगेर में भी दस लाख छिनतई के मामले में हुई है.
विदित हो कि 6 जून को बेलन बाजार निवासी संवेदक निरंजन शर्मा के घर के समीप उनके कर्मी से 10 लाख रुपये की छिनतई की गयी थी. इस घटना के बाद पुलिस की काफी किरकिरी हुई. कुछ दिनों बाद छपरा के एक बैंक के समीप पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. 10 लाख छिनतई की जांच में जुटी मुंगेर पुलिस को जब छपरा में छिनतई गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी की सूचना मिली तो सभी अपराधियों की तस्वीर मंगवाया गया. पहले चरण के जांच में मुंगेर की घटना में बैंक से मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक अपराधी की पहचान की गयी जो वैशाली जिले का रहने वाला नीरज उर्फ राजा है.
पुलिस उससे गहन पूछताछ की. इसी दौरान एक्सपर्ट द्वारा जारी संदिग्धों की तस्वीर से एक छपरा में ही गिरफ्तार एक अन्य अपराधी से की. इधर न्यायालय से निर्देश मिलने के बाद कांड के अनुसंधानकर्ता एसआइ हलीम छपरा जेल गया और नीरज से गहन पूछताछ की. जिसमें उसने मुंगेर की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. पुलिस ने ऑफ द रेकार्ड दूसरे पहचान किये गये अपराधी से भी गहन पूछताछ की.
बताया जाता है कि पूछताछ कर वापस आने के बाद कांड के अनुसंधानकर्ता हलीम साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए नीरज को कांड में अभियुक्त बनाते हुए न्यायालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. जिसके बाद जुडिशियल रिमांड पर मुंगेर मंडल कारा लाया जायेगा. जिसके बाद मुंगेर पुलिस नीरज को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. जिसकी तैयारी मुंगेर पुलिस ने प्रारंभ कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement