हल्की बारिश से लोगों को मिली गरमी से राहत
Advertisement
बारिश से खिले लोगों के चेहरे
हल्की बारिश से लोगों को मिली गरमी से राहत मुंगेर : रविवार को हल्की ही सही लेकिन आसमान से बारिश के रुप में खुशी की बूंदे गिरी. जिससे आम लोगों को गरमी से राहत मिली. वहीं किसानों की आश जगी की अब बारिश जरूर होगी. बच्चों ने भी बारिश का जमकर आनंद उठाया. पिछले तीन […]
मुंगेर : रविवार को हल्की ही सही लेकिन आसमान से बारिश के रुप में खुशी की बूंदे गिरी. जिससे आम लोगों को गरमी से राहत मिली. वहीं किसानों की आश जगी की अब बारिश जरूर होगी. बच्चों ने भी बारिश का जमकर आनंद उठाया. पिछले तीन दिनों से आसमान में बादल मंडरा रहा है.
लेकिन बारिश नहीं हुई. बूंदा-बांदी हुई जो जमीन को भी नहीं भिंगा सकी थी. रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल मंडरा रहा था. लेकिन बारिश नहीं हो रही थी. दोपहर में आसमान से बारिश की बूंदे टकपने लगी. शहर में जब बारिश होने लगी तो लोग सड़कों पर ही रहे. उन्हें लगा कि दो-चार बूंद पड़ेगी और बंद हो जायेगी.
लेकिन बारिश कुछ देर के लिए आसमान से टपकती रही.
लोगों ने बारिश से बच कर भागने का प्रयास नहीं किया और बारिश का आनंद लेते रहे. इधर आसमान से टपक रही बारिश से आम लोगों को कुछ हद तक गरमी से जरूर राहत मिली. हल्की ही सही आसमान से पहली बारिश मुंगेर की धरती पर पड़ते ही किसानों की उम्मीद काफी बढ़ गयी. अब किसानों को लगने लगा कि बारिश होगी और खेतों की प्यास बुझेगी. खेत की जब प्यास बुझेगी तो फसल भी खेतों में लगाने का कार्य प्रारंभ हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement