21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्साह से छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

प्रभात खबर स्कॉलरशिप प्रोग्राम- 2016 की परीक्षा संपन्न मुंगेर : सरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर में रविवार को प्रभात खबर मैनेजमेंट एवं आईटी स्कॉलरशिप प्रोग्राम- 2016 की परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें बड़ी संख्या में इंटर व स्नातक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. परीक्षार्थियों में खासा उत्साह था. दो अलग- अलग सेट में प्रश्नपत्र उपलब्ध कराये […]

प्रभात खबर स्कॉलरशिप प्रोग्राम- 2016 की परीक्षा संपन्न

मुंगेर : सरस्वती शिशु मंदिर सादीपुर में रविवार को प्रभात खबर मैनेजमेंट एवं आईटी स्कॉलरशिप प्रोग्राम- 2016 की परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें बड़ी संख्या में इंटर व स्नातक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. परीक्षार्थियों में खासा उत्साह था. दो अलग- अलग सेट में प्रश्नपत्र उपलब्ध कराये गये़ केंद्राधीक्षक नवीन कुमार मिश्रा, पर्यवेक्षक डॉ विशाल कुमार तथा वीक्षक ब्रह्मानंद शर्मा व प्रशांत कुमार मिश्रा के निगरानी में परीक्षा ली गयी़
परीक्षा केंद्र पर सुबह दस बजे से ही छात्र- छात्राओं की भीड़ पहुंचने लगी़ बारी- बारी से छात्र- छात्राओं की गहन तलाशी के बाद सबों को परीक्षा हॉल में प्रवेश कराया गया़ दो अलग- अलग कमरों में सुबह 11 बजे से परीक्षा आरंभ हुई जो दोपहर 2 बजे समाप्त हो गयी़ परीक्षा के दौरान केंद्राधीक्षक व पर्यवेक्षक द्वारा जहां कड़ी निगरानी रखी गयी़ वहीं परीक्षा भवन में तैनात वीक्षक भी अपनी ड्यूटी में पूरी तरह मुस्तैद रहे़
जांच परीक्षा में कुल 250 अंकों के बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे गये़ अंगरेजी तथा गणित में 100- 100 तथा रिजनिंग में 50 अंकों के प्रश्न थे़ इस जांच परीक्षा के माध्यम से मेधावी छात्रों को आईटी एवं मैनेजमेंट की पढ़ाई लिए 1.4 करोड़ रुपये का स्कॉलरशिप दिया जायेगा़ अब परीक्षार्थियों को परिणाम आने का इंतजार है़ परिणाम आते ही कई छात्रों को अपना भविष्य संवारने का सुनहरा मौका मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें