तारापुर (मुंगेर) : तारापुर के रामस्वारथ कॉलेज परिसर में स्वतंत्रता सेनानी जयमंगल सिंह शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण हुआ. इस मौके पर आयोजित समारोह का उद्घाटन तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमाशंकर दूबे ने किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ पत्रकार हरिवंश तथा विशिष्ठ अतिथि भागलपुर विवि के प्रतिकुलपति डॉ एके राय, विधायक डॉ मेवालाल चौधरी,
पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी व सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर सर्वोत्तम प्रसाद सिंह मौजूद थे. समारोह में कुलपति डॉ रमाशंकर दूबे ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ शैक्षणिक व बौद्धिक विकास नहीं बल्कि चारित्रिक एवं नैतिक विकास होना चाहिए. वहीं, राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ पत्रकार हरिवंश ने कहा कि आज का दिन महान चिंतक और विचारक स्वतंत्रता सेनानी जयमंगल सिंह शास्त्री के साथ-साथ उन समस्त महापुरुषों को याद करने का है, जिन्होंने आनेवाली पीढ़ियों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था. उन्होंने महर्षि दधीचि के साथ ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चर्चिल,
समाजवादी नेता जार्ज सहित अन्य लोगों का उदाहरण देते हुए कहा कि इन लोगों का जीवन नैतिकता, आध्यात्मिकता, तप, त्याग, ईमानदारी के लिए रहा. बिना चरित्र और संकल्प के कोई समाज खड़ा नहीं हो सकता है. साथ ही आचार्य भगवान दास का भाषण व डॉ कलाम के जीवन को पढ़ने का अनुरोध किया.